हमीरपुर: बाबा बालक नाथ दियोटसिद्ध में अब श्रद्धालु डिजिटल माध्यम से भी दान एवं चढ़ावा चढ़ा सकेंगे, श्रद्धालुओं की सुविधा को विस्तार देते हुए अब यूपीआई के माध्यम से भी श्रद्धालु दान दे सकेंगे. हाल ही में उत्तरी भारत के प्रसिद्ध सिद्ध पीठ बाबा बालक नाथ मंदिर में डिजिटल चढ़ावे की सुविधा शुरू की गई थी इसमें महज डेबिट और क्रेडिट कार्ड से दान किए जाने की बात कही जा रही थी लेकिन डीसी हमीरपुर ने यूपीआई की सुविधा को भी श्रद्धालुओं को दिए जाने की जानकारी दी है, जिससे अब जिन श्रद्धालुओं के पास डेबिट या क्रेडिट कार्ड दर्शनों के दौरान उपलब्ध नहीं होगा वह मोबाइल बैंकिंग के जरिए भी यूपीआई के माध्यम से दान कर सकेंगे.
जिलाधीश एवं बाबा बालक नाथ मंदिर न्यास की आयुक्त देवश्वेता बनिक ने पिछले मंगलवार को मंदिर परिसर में डिजिटल सुविधा का शुभारंभ किया था. अब इस सुविधा में विस्तार करते हुए यूपीआई से भी श्रद्धालु दान कर सकेंगे. मसलन अगर आपके पास डेबिट और क्रेडिट कार्ड नहीं है और मोबाइल बैंकिंग के जरिए आप दान करना चाहते हैं तो यह सुविधा भी श्रद्धालुओं को तुरंत मिल जाएगी.
बाबा बालक नाथ मंदिर में श्रद्धालु अब मोबाइल से एक क्लिक पर चढ़ा सकेंगे चढ़ावा - baba balak nath temple
बाबा बालक नाथ दियोटसिद्ध में श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए डिजिटल चढ़ावे की सुविधा शुरू की गई है, जिसमें श्रद्धालु न केवल डेबिट या क्रेडिट कार्ड के माध्यम से चढ़ावा चढ़ा सकेंगे बल्कि मोबाइल बैंकिंग के जरिए भी यूपीआई के माध्यम से दान कर सकेंगे.
बाबा बालक नाथ मंदिर