बड़सर/हमीरपुरःउपमंडल बड़सर के मैहरे बाजार में बेसहारा कुत्तों का खौफ बढ़ गया है. बेसहारा कुत्ते अब राहगीरों को निशाना बनाने लगे हैं. रविवार सुबह सड़क पर पैदल जा रहे लोगों पर एक बेसहारा कुत्ते नें अचानक धावा बोल दिया. एक के बाद एक करके कुत्ते ने चार लोगों को काटकर लहुलुहान कर दिया.
कुत्ते के काटने से घायल हुए लोगों को आनन फानन में सिविल अस्पताल बड़सर उपचार के लिए ले जाया गया. वहां पर सभी घायलों को प्राथमिक उपचार देकर छुट्टी दे दी गई है. इस हादसे से मैहरे व आसपास के लोग सहमे हुए हैं.
लोगों का कहना है कि बेसहारा पागल कुत्ते अचानक से सड़कों पर बढ़ चुके हैं जिससे अब बच्चों, बुजुर्गों व आम लोगों को अपनी सुरक्षा की चिंता हो रही है. ऐसे में लोगों नें प्रशासन से इस समस्या के जल्द समाधान की गुहार लगाई है.