हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

उपायुक्त देबश्वेता बनिक ने किया गसोता में विकास कार्यों का निरीक्षण, पर्यटन कारोबार में होगी बढ़ोतरी - Himachal Hindi News

उपायुक्त देबश्वेता बनिक ने हमीरपुर के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल गसोता महादेव मंदिर (Religious Place Gasota Mahadev Temple) परिसर में जारी विकास कार्यों का निरीक्षण किया. उपायुक्त ने कहा कि गसोता महादेव मंदिर परिसर और इसके आस-पास के क्षेत्र को एक सुंदर धार्मिक एवं पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए सौंदर्यीकरण (development works in Gasota) किया जा रहा है.

Debashweta Banik inspected the development works in Gasota
उपायुक्त ने गसोता में विकास कार्यों का निरीक्षण किया.

By

Published : Dec 21, 2021, 3:58 PM IST

हमीरपुर: उपायुक्त देबश्वेता बनिक (Deputy Commissioner Debasweta Banik on development works in Gasota) ने मंगलवार को विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ हमीरपुर के प्रसिद्ध धार्मिक (Religious Place Gasota Mahadev Temple) स्थल गसोता महादेव मंदिर परिसर का दौरा किया. साथ ही वहां जारी विकास कार्यों का निरीक्षण भी किया. यहां लंबे समय से जिला प्रशासन की तरफ से करोड़ों रुपए के प्रोजेक्ट पर काम किया जा रहा है. विभिन्न विभागों को इसमें शामिल किया गया है और आगामी दिनों में यहां पर पर्यटन की दृष्टि से गतिविधियों को बढ़ावा दिया जाएगा.

इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि गसोता महादेव मंदिर परिसर और इसके आस-पास के क्षेत्र का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है और इसे एक सुंदर धार्मिक एवं पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जा रहा है. इससे यहां श्रद्धालुओं और पर्यटकों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध होंगी. उन्होंने बताया कि हमीरपुर में पर्यटन कारोबार (tourism business in hamirpur) में तेजी लाने के लिए मंदिर के पास ही स्थित पुराने जलाशय को बड़े स्वीमिंग पूल का रूप दिया जाएगा और इसके आस-पास के क्षेत्र का सौंदर्यीकरण किया जाएगा.

इसके अलावा गसोता में गौ सदन भी बनाया जा रहा है, जिसमें बेसहारा पशुओं को रखने की व्यवस्था की जाएगी. उपायुक्त ने अधिकारियों से गसोता गांव में जारी अन्य विकास कार्यों की जानकारी भी ली और उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए.

ये भी पढ़ें:पद से हटाने की अटकलों पर सीएम जयराम का बयान, अटकलें भी चलती रहेंगी और जयराम भी चलता रहेगा

इस अवसर पर एसडीएम डॉ. चिरंजी लाल चौहान, लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता विवेक शर्मा, बीडीओ रमेश कुमार, सहायक जिला पर्यटन विकास अधिकारी रवि धीमान, अन्य अधिकारी और स्थानीय लोग भी उपस्थित थे.

ये भी पढ़ें:सांसद प्रतिभा सिंह बनीं कांग्रेस संसदीय कार्यसमिति की सदस्य, विधायक विक्रमादित्य ने दी शुभकामनाएं

ABOUT THE AUTHOR

...view details