हमीरपुर: बंद होने की कगार पर पहुंचे सरकारी स्कूल में शिक्षा की लौ जलाने वाले शिक्षक को विभाग ने ऐसा परिणाम दिया की जानकर आप भी चौंक जाएंगे. एजुकेशन हब कहे जाने वाले हमीरपुर जिले के राजकीय प्राथमिक पाठशाला भौउ में स्कूली छात्रों की संख्या को इकाई से दहाई तक पहुंचाने वाले शिक्षक को (Teacher Rajender deputation case) प्रतिनियुक्ति का इनाम मिला है.
हमीरपुर: बंद हो रहे सरकारी स्कूल में जलाई शिक्षा की लौ, लेकिन विभाग ने ये कैसा इनाम दिया - राजकीय प्राथमिक पाठशाला भौउ
8 महीने पहले ही शिक्षक राजेंद्र ने स्कूल में ज्वॉइन किया था, तब उस वक्त इस स्कूल में महज दो बच्चे थे और अब बच्चों की संख्या 21 हो गई है. अब शिक्षक को अन्य स्कूल में प्रतिनियुक्ति पर लगा दिया गया है. इस वजह से (Teacher Rajender deputation case) अब एक बार फिर इस स्कूल के बंद होने की नौबत आ सकती है.
8 महीने पहले इस स्कूल में ज्वॉइन करने वाले शिक्षक राजेंद्र ने स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों की संख्या को 2 से 21 तक पहुंचाया है. शिक्षा विभाग का तर्क है कि जिले में कुछ स्कूल ऐसे हैं, जिनमें एक भी शिक्षक तैनात नहीं हैं और वहां पर कम संख्या वाले स्कूलों से शिक्षकों को प्रतिनियुक्ति पर लगाया गया है. मसलन दूसरे स्कूल को बंद होने से बचाने के लिए विभाग की यह कसरत उन स्कूलों पर भी भारी पड़ने लगी है जिनमें अब शिक्षा की लौ जलने लगी है.
ये भी पढे़ं : मंडी में बांस से बने उत्पाद की मांग, अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव में हाथों हाथ बिक रहा सामान