हमीरपुर:हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय में लंबे समय से लंबित पड़ी मांगों को लेकर हमीरपुर के गांधी चौक पर एबीवीपी के (ABVP protest in Hamirpur) कार्यकर्ताओं ने जिला स्तरीय प्रदर्शन किया. बेतहाशा बढ़ी फीस और स्टाफ की स्थाई नियुक्ति की मांग को लेकर यह प्रदर्शन किया गया. हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय की एबीवीपी इकाई के उपाध्यक्ष महेश कुमार की अगुवाई में हुए इस प्रदर्शन के (ABVP HPTU Hamirpur) दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और तकनीकी शिक्षा मंत्री रामलाल मारकंडे के खिलाफ नारेबाजी की गई.
प्रदर्शन के माध्यम से तकनीकी विश्वविद्यालय में स्थाई कुलपति की नियुक्ति करने, छात्रों से वसूली जा रही भारी-भरकम फीस को जल्द से जल्द कम करने, रिक्त पड़े शिक्षक व गैर शिक्षकों के पदों को शीघ्र भरने और विश्वविद्यालय में छात्रावास की व्यवस्था करने की मांग की. एबीवीपी इकाई के उपाध्यक्ष महेश कुमार ने कहा कि (ABVP HPTU Hamirpur) मांगों को लेकर लगातार आवाज उठाई जा रही है, लेकिन प्रदेश सरकार इन मांगों को अनसुना कर रही है. विद्यार्थी परिषद की तरफ से शासन प्रशासन को मांग पत्र सौंपे गए हैं, लेकिन उनकी मांगों पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है.