हमीरपुर:दिव्यांग लोगों के लिए सांसद खेल महाकुंभ जैसे आयोजन को लेकर अब चर्चा उठने लगी है. दिव्यांग संघ ने पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के समक्ष इस मांग को रखा है. इस सिलसिले में पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. वह बुधवार को बाल स्कूल हमीरपुर के मैदान में सांसद खेल महाकुंभ के मंडल स्तर के कबड्डी फाइनल मुकाबलों के मौके पर पहुंचे थे.
यहां पर मीडियाकर्मियों से रूबरू होते हुए उन्होंने कहा कि (Sansad Khel Mahakumbh in Hamirpur) दिव्यांग संघ के लोग उनसे मिले हैं, लेकिन हर कार्य के लिए निश्चित तौर पर योजना बनानी होती है और दिव्यांग लोगों के लिए विशेष प्रबंध जरूरी हैं. उन्होंने कहा कि इस मांग पर निश्चित तौर पर गौर किया जाएगा.
इसके साथ ही उन्होंने सांसद खेल महाकुंभ भाग-2 के आयोजन (Sansad Khel Mahakumbh for Divyang people) पर भी खुशी जाहिर की है. कोरोना काल में एक बार फिर युवा खेल के मैदान तक पहुंचा है. सांसद खेल महाकुंभ के आयोजन का भी यह लक्ष्य था कि युवा मैदान तक पहुंचे और नशे से दूर रहे. इस दिशा में यह प्रयास बहुत सफल रहा है.