हमीरपुरःआचार्य ब्राह्मण सुधार संगठन हमीरपुर ने आईपीएच विभाग में मंडल कार्यालय तैनात एक कर्मचारी के खिलाफ उपायुक्त हमीरपुर को शिकायत सौंपी है. शिकायत पत्र में संगठन के पदाधिकारियों ने कर्मचारी पर सरकारी नौकरी करते हुए क्रिया कर्मकांड करवाने के आरोप लगाए हैं.
संगठन पदाधिकारियों का कहना है कि इस बारे में एसडीम भोरंज को शिकायत सौंपी गई थी, लेकिन अभी तक मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गयी है. संगठन के पदाधिकारियों का कहना है कि ड्यूटी में छुट्टी लिए बिना भी यह कर्मचारी कर्मकांड के कार्यों को कर रहा है, जो कि अपने आप में नियमों का उल्लंघन है.
इस दौरान संगठन के अध्यक्ष का कहना है कि संस्था लंबे समय से क्षेत्र में कार्य कर रही है. एसडीएम के सामने ही इस संस्था का गठन किया गया था और संस्था से जुड़े लोग कर्मकांड के कार्य को करते हैं, लेकिन आईपीएच विभाग का कर्मचारी अपने बेटे और बाहरी जिलों के लोगों के साथ क्षेत्र में इस कार्य को कर रहा है. यह एक तरह की चोरी है और सरकार से भी धोखा है.