हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हमीरपुर में खुले डिग्री कॉलेज, स्वास्थ्य विभाग के जारी SOP का रखा जा रहा ख्याल - हमीरपुर लेटेस्ट न्यूज

प्रदेश में सोमवार से स्कूलों के बाद सभी डिग्री कॉलेज खुल गए हैं. कॉलेज आने वाले विद्यार्थियों की थर्मल स्कैनिंग की जा रही है. कॉलेजों में प्रिंसिपलों और शिक्षकों के तैयार किए गए माइक्रो प्लान के हिसाब से कक्षाएं लगाई जाएंगी.

degree colleges in hamirpur
हमीरपुर में कॉलेज

By

Published : Feb 8, 2021, 2:19 PM IST

हमीरपुर:हिमाचल में सोमवार से स्कूलों के बाद सभी डिग्री कॉलेज खुल गए हैं. सोमवार से प्रदेश के कॉलेजों में नियमित कक्षाएं लगना शुरू हो गई है. इस दौरान कॉलेजों में स्वास्थ्य और शिक्षा विभाग के जारी एसओपी का भी ध्यान रखा जा रहा है.

कॉलेज में विद्यार्थियों की थर्मल स्कैनिंग

कॉलेज आने वाले विद्यार्थियों की थर्मल स्कैनिंग की जा रही है. कॉलेजों में प्रिंसिपलों और शिक्षकों के तैयार किए गए माइक्रो प्लान के हिसाब से कक्षाएं लगाई जाएंगी. इसी के आधार पर ही विद्यार्थियों को कॉलेजों में भी बुलाया जाएगा. विद्यार्थियों की अधिक संख्या वाले कॉलेजों में एक दिन छोड़कर या सुबह-शाम के सत्र में भी कक्षाएं लगाई जा सकती हैं.

वीडियो रिपोर्ट

कॉलेज में फेस मास्क पहनना अनिवार्य

हमीरपुर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. अंजू गुप्ता सहगल ने बताया कि एक लंबे अंतराल के बाद आज कॉलेज खुले हैं. उन्होंने कहा कि बहुत सारे बच्चे आज पढ़ाई करने के लिए कॉलेज आए हैं, कक्षाओं में भी सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा जा रहा है और महाविद्यालय में प्रवेश के समय सभी की थर्मल स्कैनिंग की जा रही है. कॉलेज में मास्क पहनना अनिवार्य किया गया है. साथ ही कॉलेज में सेनिटाइजेशन की व्यवस्था की गई है.

कक्षा में सोशल डिस्टेंसिंग

बता दे कि जिन कॉलेजों में विद्यार्थियों की संख्या अधिक रहेगी. वहां कक्षाओं को एक दिन छोड़कर लगाया जाएगा. सुबह और शाम के सत्र में भी कक्षाएं लगाई जा सकती हैं. सभी कॉलेजों में सेनिटाइजेशन का कार्य पूरा कर लिया गया है. इससे पहले सभी कालेजों के प्रिंसिपलों को निर्देश दिए गए थे कि स्वास्थ्य और शिक्षा विभाग की ओर से जारी एसओपी का सख्ती से पालन किया जाए. दो गज की दूरी बनाकर विद्यार्थियों को कक्षाओं में बैठाया जाए. कैंपस में एक साथ विद्यार्थियों को समूह बनाकर बैठने या खड़े होने पर रोक रहेगी.

ये भी पढ़ेंः-सिरमौर: पंचायत निकाय चुनाव में BJP को भारी जनमत, मंत्री बोले- जनता का भाजपा पर भरोसा

ABOUT THE AUTHOR

...view details