हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

रैन बसेरा में मिला बुजुर्ग व्यक्ति का शव, जांच में जुटी पुलिस - नादौन पुलिस

रैन बसेरा में कुछ समय से रह रहे एक बुजुर्ग का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.

concept image
कॉन्सेपट फोटो

By

Published : Jun 26, 2020, 10:31 AM IST

हमीरपुर:नादौन शहर के वार्ड नंबर-1 में स्थित रैन बसेरा में कुछ समय से रह रहे एक बुजुर्ग का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिलने से सनसनी फैल गई. यह वृद्ध लॉकडाउन के दौरान बस अड्डे पर बने रेन शेल्टर में रह रहा था जिसे तत्कालीन एसडीएम किरण भड़ाना के प्रयासों से रैन बसेरा में स्थान दिया गया था.

वृद्ध की पहचान खान नाम से हुई है. यह व्यक्ति करीब 25 साल से नादौन में किराये के कमरे में रहता था और प्लंबर का काम करता था. काफी समय बुजुर्ग काम करने में असमर्थ था. कुछ लोगों ने बताया कि बुजुर्ग व्यक्ति जम्मू के कठुआ का रहने वाला है. गुरुवार शाम के समय रेन बसेरा के चौकीदार ने बुजुर्ग व्यक्ति को एक कमरे में मृत पाया जिसकी सूचना उसने वार्ड पंच संतोष कुमारी को दी.

वार्ड पंच ने पुलिस को सूचना दी. नादौन पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और उसे पोस्टमार्टम के लिए हमीरपुर अस्पताल भेज दिया है. जानकारी के अनुसार बुजुर्ग व्यक्ति का शव कमरे के अंदर बिस्तर से फर्श पर गिरा था और उसके सिर से काफी खून निकला हुआ था. थाना प्रभारी प्रवीण राणा ने मामले की पुष्टि कर बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि अब रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा.

ये भी पढ़ें:प्रदेश में कोरोना वायरस से सातवीं माैत, दिल्ली में टैक्सी चालक था 52 वर्षीय पालमपुर का राजकुमार


ABOUT THE AUTHOR

...view details