हमीरपुरःडीसी कार्यालय हमीरपुर में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए विशेष सावधानी बरती जा रही है. डीसी कार्यालय को सेनिटाइज करवाया जा रहा है. प्रदेश सरकार द्वारा फाइव डे वीक करने के बाद हर शुक्रवार को कार्यालय बंद करने से पहले सेनिटाइजेशन का कार्य किया जा रहा है.
एसडीएम हमीरपुर चिरंजीलाल ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए विशेष सावधानी बरती जा रही है जिसके अंतर्गत कार्यालय को सेनिटाइज अभी करवाया जा रहा है. हर सप्ताह 2 दिन के अवकाश से पहले शाम को इस कार्य को किया जाता है. इसके अलावा डीसी ऑफिस के एंट्री गेट पर भी कर्मचारियों को तैनात किया गया है जो आने जाने वाले हर व्यक्ति का नाम पता लिख रहे हैं और यहां पर थर्मल स्कैनिंग के बाद ही लोगों को एंट्री दी जा रही है. आनेजाने वाले सभी लोगों के हाथ भी सेनिटाइज करवाए जा रहे हैं.
सेनिटाइज के बाद शुरू हुए रूटीन कार्य