हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

डीसी कार्यालय हमीरपुर को किया सेनिटाइज, आनेजाने वालों की हो रही थर्मल स्कैनिंग

By

Published : Dec 14, 2020, 4:21 PM IST

प्रदेश सरकार द्वारा फाइव डे वीक करने के बाद हर शुक्रवार को कार्यालय बंद करने से पहले सेनिटाइजेशन का कार्य किया जा रहा है. एसडीएम हमीरपुर चिरंजीलाल ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए विशेष सावधानी बरती जा रही है जिसके अंतर्गत कार्यालय को सेनिटाइज अभी करवाया जा रहा है.

DC Office Hamirpur Sanitization
DC Office Hamirpur Sanitization

हमीरपुरःडीसी कार्यालय हमीरपुर में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए विशेष सावधानी बरती जा रही है. डीसी कार्यालय को सेनिटाइज करवाया जा रहा है. प्रदेश सरकार द्वारा फाइव डे वीक करने के बाद हर शुक्रवार को कार्यालय बंद करने से पहले सेनिटाइजेशन का कार्य किया जा रहा है.

एसडीएम हमीरपुर चिरंजीलाल ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए विशेष सावधानी बरती जा रही है जिसके अंतर्गत कार्यालय को सेनिटाइज अभी करवाया जा रहा है. हर सप्ताह 2 दिन के अवकाश से पहले शाम को इस कार्य को किया जाता है. इसके अलावा डीसी ऑफिस के एंट्री गेट पर भी कर्मचारियों को तैनात किया गया है जो आने जाने वाले हर व्यक्ति का नाम पता लिख रहे हैं और यहां पर थर्मल स्कैनिंग के बाद ही लोगों को एंट्री दी जा रही है. आनेजाने वाले सभी लोगों के हाथ भी सेनिटाइज करवाए जा रहे हैं.

वीडियो.

सेनिटाइज के बाद शुरू हुए रूटीन कार्य

आपको बता दें कि विशेष एहतियात सुगम कार्यालय को भी सेनिटाइज करवाया गया. यहां पर कुछ देर तक लोगों को बाहर रहने की हिदायत दी गई और कार्यालय को सेनिटाइज किया गया. सुगम कार्यालय सेनिटाइज करने के बाद यहां पर रूटीन के कार्य शुरू किए गए. सप्ताह का पहला दिन होने के चलते कार्य करवाने के लिए लोगों की भीड़ यहां उमड़ी थी.

ये भी पढ़ें-हिमाचल के गवर्नर बंडारू दत्तात्रेय कार दुर्घटना में बाल-बाल बचे

ये भी पढे़ं-घाटी में पारा लुढ़कने से जमा जल स्त्रोत, कई गांवों में गहराया जल संकट

ABOUT THE AUTHOR

...view details