हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कोरोना योद्धाओं को प्रोत्साहित करें अधिकारी, DC हरकेश मीणा ने दिए निर्देश - कोरोना न्यूज हमीरपुर

हमीरपुर उपायुक्त हरकेश मीणा ने क्षेत्र के सभी एसडीएम और खंड विकास अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस करके कोरोना संकट के समय सेवाएं दे रहे कर्मचारियों को प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए हैं.

DC Harkesh Meena
उपायुक्त हरकेश मीणा

By

Published : Jun 25, 2020, 1:18 PM IST

Updated : Jun 25, 2020, 1:32 PM IST

हमीरपुर:उपायुक्त हरकेश मीणा ने जिला के सभी एसडीएम और खंड विकास अधिकारियों को कोरोना संकट काल में सेवाएं दे रहे कर्मचारियों को प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए हैं. डीसी ने सभी विभागों के अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस की थी, जिसमें ये निर्णय लिया गया है.

डीसी हरकेश मीणा ने बताया कि ये कोरोना संकट का दौर है और कर्मचारी लगातार तीन महीने से काम कर रहे हैं. जिससे कर्मचारियों को प्रोत्साहन करना जरूरी है, इसलिए सभी अधिकारियों को ये निर्देश दिए गए हैं कि वो उनका मनोबल बढ़ाएं.

वीडियो

उन्होंने कहा कि जिला में कंटेनमेंट जोन की संख्या भी बढ़ गई है, जिससे सर्विलांस टीम की तैनाती में भी बढ़ोतरी की गई है. डीसी ने सभी एसडीएम को निर्देश दिए हैं कि पंचायत स्तर पर भी पंचायत प्रतिनिधियों के साथ समन्वय बना जाए, ताकि संकट की इस घड़ी में सभी का साथ मिल सके और कोरोना से चल रही लड़ाई में सफलता मिल सके.

बता दें कि जिला में कोरोना के मामले तेज गति से बढ़ रहे हैं. पिछले 6 दिनों में 80 नए मामले सामने आ चुके हैं, जबकि कई पंचायतों को कंटेनमेंट जोन में रखा गया है. साथ ही क्षेत्र में पुलिस की तैनाती भी बढ़ा दी गई है और पहले की तरह क्षेत्रों में एक्टिव केस फाइंडिंग अभियान चलाया जा रहा है, ताकि कोरोना वायरस को फैलने से रोका जा सके.

ये भी पढ़ें:आपातकाल का वो दौर जब जेल में शांता ने लिखी किताबें, शास्त्री ने सीखा आयुर्वेद

Last Updated : Jun 25, 2020, 1:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details