हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

DC हमीरपुर ने किया जिला कोविड केयर सेंटर का औचक निरीक्षण, दिए ये निर्देश - डीसी ने किया औचक निरीक्षण

उपायुक्त हमीरपुर हरिकेश मीणा ने कोविड-19 प्रोटोकॉल के अंतर्गत सभी मानक संचालन प्रक्रियाओं के तहत कार्य करने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग को दिए.

DC Harikesh Meena surprise inspection of  covid-19 Care Center, Dugha Hamirpur
डीसी हरिकेश मीणा ने किया औचक निरीक्षण

By

Published : May 16, 2020, 9:02 PM IST

हमीरपुरः जिला उपायुक्त हरिकेश मीणा ने शनिवार को जिला कोविड-19 केयर सेंटर, डुग्घा का औचक निरीक्षण किया. साथ ही वहां दी जा रही सुविधाओं का जायजा लिया. उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ जिला कोविड-19 केयर सेंटर में लाए जाने वाले रोगियों के लिए की गई विभिन्न व्यवस्थाओं की समीक्षा भी की.

उपायुक्त ने कोविड-19 प्रोटोकॉल के अंतर्गत सभी मानक संचालन प्रक्रियाओं के तहत कार्य करने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग को दिए. उन्होंने यहां सेवारत डॉक्टर एवं अन्य स्टाफ और व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरणों (पीपीई किट्स) इत्यादि के बारे में भी जानकारी प्राप्त की. केंद्र में संक्रमण फैलने से रोकने के लिए किए गए उपायों एवं बायो-मेडिकल वेस्ट के सुरक्षित एवं समुचित निस्तारण पर भी चर्चा की गई.

परिसर की नियमित साफ-सफाई एवं सेनिटाइजेशन के लिए सभी जरूरी कदम उठाने को कहा गया. उन्होंने यहां टेलीविजन की सुविधा प्रदान करने का भी सुझाव दिया. इसके अतिरिक्त विद्युत व पेयजल आपूर्ति सहित शौचालयों इत्यादि की समुचित व्यवस्था और इनमें स्वच्छता बनाए रखने के निर्देश भी दिए गए. ताकि कोरोना जैसी महामारी को फैलने से बचाया जा सके.

वही, इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी हमीरपुर डॉ. अर्चना सोनी सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी व केंद्र का स्टाफ उपस्थित रहा.

बता दें कि प्रदेश में आए दिन कोरोना महामारी के मामले बढ़ते जा रहे हैं. बाहरी राज्यों के रेड जोन से लोग प्रदेश में प्रवेश कर रहे हैं. जिसके लिए अब सरकार व प्रशासन की ओर से पूरी ऐहतियातन बरती जा रही है. प्रदेश में अब तक कुल 76 मामले कोरोना वायरस के आ चुके हैं.

ये भी पढ़ें:कोविड-19: शिमला में सोशल डिस्टेंसिंग वाली कार...नहीं फैलेगा कोरोना

ABOUT THE AUTHOR

...view details