हमीरपुरः जिला प्रशासन का दावा है कि रेड जोन से हमीरपुर जिला में आने वाले लोगों को संस्थागत संगरोध केंद्रों में रखने के लिए समुचित प्रबंध किए गए हैं और प्राथमिकता के आधार पर इनके नमूने इत्यादि जांच के लिए भेजे जा रहे हैं.
महाराष्ट्र के ठाणे और गुजरात के अहमदाबाद से रेलगाड़ियों में हमीरपुर जिला के लोग वापस आ रहे हैं. इसके दृष्टिगत सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं. जिला में संस्थागत संगरोध स्थलों की क्षमता को बढ़ाया जा रहा है.
राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, हमीरपुर के हॉस्टल को भी संस्थागत संगरोध स्थल के लिए चिह्नित किया गया है. यहां पर लगभग 180 बिस्तर क्षमता तैयार कर ली गई है. लोगों को अलग-अलग कमरों में रखने के लिए सभी आवश्यक प्रबंध किए गए हैं. यहां सेवाएं देने वाले कर्मचारियों व अन्य स्टाफ को समुचित प्रशिक्षण दिया गया है.
उपायुक्त हरिकेश मीणा ने कहा कि जिला में हाल ही में कनार्टक से 89 और चेन्नई से 18 लोग पहुंचे हैं. संस्थागत संगरोध के दौरान इनके नमूने इत्यादि लेने के बाद रिपोर्ट नेगेटिव आने पर इन्हें गृह संगरोध के लिए भेज दिया गया है. इसी प्रकार ग्रीन जोन गोआ से आए 72 लोग कड़े गृह संगरोध में रखे गए हैं.