हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना के तहत 1 करोड़ 76 लाख रुपए होंगे खर्च, मिलेगी सब्सिडी - उपायुक्त हरिकेश मीणा

जिला में प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना के अंतर्गत गठित जिला स्तरीय समिति की पहली बैठक हुई. हरिकेश मीणा ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा की मत्स्य पालन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से केंद्र सरकार की ओर से प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना शुरू की गई है.

DC Harikesh meena held a District level committee meeting  in Hamirpur
हमीरपुर बैठक

By

Published : Sep 14, 2020, 6:08 PM IST

Updated : Sep 14, 2020, 6:21 PM IST

हमीरपुर: प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना के अंतर्गत गठित जिला स्तरीय समिति की पहली बैठक सोमवार को हुई. उपायुक्त एवं समिति के अध्यक्ष हरिकेश मीणा ने बैठक की अध्यक्षता की. इस दौरान समिति के प्रारूप, कार्यों एवं वार्षिक कार्य योजनाओं पर चर्चा की गई.

हरिकेश मीणा ने कहा कि मत्स्य पालन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से केंद्र सरकार की ओर से प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना शुरू की गई है. उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि यह योजना वातावरण के अनुकूल, व्यवहार और जिला में मत्स्य पालन की संभावनाओं को विस्तृत स्वरूप प्रदान करने में उपयोगी सिद्ध होगी. उन्होंने विभागीय अधिकारियों से आग्रह किया कि वे ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस योजना से जोड़ने के लिए प्रभावी कदम उठाएं.

बैठक में कहा गया कि इस योजना के माध्यम से मत्स्य पालन को बढ़ावा दिया जा रहा है. योजना अगले पांच वर्षों तक लागू रहेगी और इसके माध्यम से मत्स्य पालकों की आय दोगुना करने का लक्ष्य रखा गया है. हमीरपुर जिला में इस योजना के अंतर्गत वर्ष 2020-21 के लिए लगभग एक करोड़ 76 लाख रुपए की कार्य योजना तैयार की गई है.

इसमें दो हेक्टेयर से अधिक भूमि को मत्स्य तालाब निर्माण के अंतर्गत लाने का लक्ष्य रखा गया है. इस योजना में सामान्य वर्ग के लाभार्थियों को 40 प्रतिशत, जबकि अनुसूचित जाति, जनजाति एवं महिला वर्ग से आने वाले लाभार्थियों को 60 प्रतिशत अनुदान का प्रावधान किया गया है. शेष राशि लाभार्थी स्वयं वहन करेगा.

योजना के अंतर्गत फिश कियोस्क स्थापित करने, आइस बॉक्स के साथ मोटरसाइकिल व तिपहिया वाहन, लघु फिश फीड मिल, आईस प्लांट, इंसुलेटेड व्हीकल, स्वच्छ जल में फिनफिश हैचरी, रियरिंग तालाब और बायोफ्लॉक तालाब के निर्माण का भी प्रावधान रखा गया है.

ये भी पढ़ेंःविशाल नैहरिया ने सदन में उठाया योल कैंट में टैक्स बढ़ाने का मामला, क्षेत्र में पंचायत चुनाव की मांग

Last Updated : Sep 14, 2020, 6:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details