हमीरपुर: प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना के अंतर्गत गठित जिला स्तरीय समिति की पहली बैठक सोमवार को हुई. उपायुक्त एवं समिति के अध्यक्ष हरिकेश मीणा ने बैठक की अध्यक्षता की. इस दौरान समिति के प्रारूप, कार्यों एवं वार्षिक कार्य योजनाओं पर चर्चा की गई.
हरिकेश मीणा ने कहा कि मत्स्य पालन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से केंद्र सरकार की ओर से प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना शुरू की गई है. उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि यह योजना वातावरण के अनुकूल, व्यवहार और जिला में मत्स्य पालन की संभावनाओं को विस्तृत स्वरूप प्रदान करने में उपयोगी सिद्ध होगी. उन्होंने विभागीय अधिकारियों से आग्रह किया कि वे ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस योजना से जोड़ने के लिए प्रभावी कदम उठाएं.
बैठक में कहा गया कि इस योजना के माध्यम से मत्स्य पालन को बढ़ावा दिया जा रहा है. योजना अगले पांच वर्षों तक लागू रहेगी और इसके माध्यम से मत्स्य पालकों की आय दोगुना करने का लक्ष्य रखा गया है. हमीरपुर जिला में इस योजना के अंतर्गत वर्ष 2020-21 के लिए लगभग एक करोड़ 76 लाख रुपए की कार्य योजना तैयार की गई है.