हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

DC हमीरपुर ने किया बाबा बालक नाथ मंदिर का दौरा, दिए ये निर्देश - DC Hamirpur temple visit

हमीरपुर डीसी देव श्वेता बनिक ने बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध का दौरा किया. इस दौरान डीसी हमीरपुर ने मंदिर प्रबंधकों को कोरोना से बचाव के नियमों का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए. उन्होंने श्रद्धालुओं को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने और उन्हें मास्क लगाने के लिए जागरूक करने के लिए भी कहा.

DC Hamirpur visit Temple
DC Hamirpur visit Temple

By

Published : Oct 27, 2020, 10:06 PM IST

हमीरपुरः उत्तर भारत के प्रसिद्ध बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध में रविवार को हमीरपुर डीसी व मंदिर न्यास दियोटसिद्ध की कमिश्नर देव श्वेता बनिक ने दौरा किया. इस दौरान उन्होंने मंदिर के अलावा अपर बाजार, लोअर बाजार व साथ लगते बस स्टैंड का दौरा कर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया.

इस मौके पर डीसी हमीरपुर के साथ मंदिर अधिकारी कृष्ण कुमार ठाकुर के अलावा अतिरिक्त मंदिर अधिकारी अशोक डोगरा व प्रभारी पुलिस चौकी बोधराज भी मौजूद रहे. इस दौरान डीसी के द्वारा मंदिर न्यास की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और जरूरी निर्देश भी दिए.

डीसी हमीरपुर ने मंदिर प्रबंधकों को कोरोना से बचाव के नियमों का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए. उन्होंने श्रद्धालुओं को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने और उन्हें मास्क लगाने के लिए जागरूक करने के लिए भी कहा. इसके अलावा करोना से बचाव के लिए मंदिर न्यास की ओर से की जा रही घोषणाओं को आधे घंटे के अंतराल पर दोहराने के लिए भी कहा.

वहीं, इस मौके पर डीसी देव श्वेता बनिक ने लोअर बाजार स्थित मुख्य मार्ग के पास छह फीट की दूरी पर गोल धार लगाने के लिए भी कहा ताकि समाजिक दूरी के नियम का कड़ाई से पालन किया जा सके. इसके अलावा डीसी ने सेनिटाइजेशन की व्यवस्था भी जांची और उसके लिए उचित निर्देश भी दिए.

ये भी पढ़ें-जयराम कैबिनेट की बैठक खत्म, अंडर ग्रेजुएट छात्रों को प्रमोट करने का निर्णय

ये भी पढ़ें-मां शूलिनी मंदिर में पुजारी ने IAS अधिकारी रितिका जिंदल को हवन करने से रोका, जानिए वजह

ABOUT THE AUTHOR

...view details