हमीरपुरः उत्तर भारत के प्रसिद्ध बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध में रविवार को हमीरपुर डीसी व मंदिर न्यास दियोटसिद्ध की कमिश्नर देव श्वेता बनिक ने दौरा किया. इस दौरान उन्होंने मंदिर के अलावा अपर बाजार, लोअर बाजार व साथ लगते बस स्टैंड का दौरा कर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया.
इस मौके पर डीसी हमीरपुर के साथ मंदिर अधिकारी कृष्ण कुमार ठाकुर के अलावा अतिरिक्त मंदिर अधिकारी अशोक डोगरा व प्रभारी पुलिस चौकी बोधराज भी मौजूद रहे. इस दौरान डीसी के द्वारा मंदिर न्यास की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और जरूरी निर्देश भी दिए.
डीसी हमीरपुर ने मंदिर प्रबंधकों को कोरोना से बचाव के नियमों का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए. उन्होंने श्रद्धालुओं को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने और उन्हें मास्क लगाने के लिए जागरूक करने के लिए भी कहा. इसके अलावा करोना से बचाव के लिए मंदिर न्यास की ओर से की जा रही घोषणाओं को आधे घंटे के अंतराल पर दोहराने के लिए भी कहा.