हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

गसोता में विकसित होगा स्वीमिंग पूल, पंचवटी पार्क का भी होगा निर्माण - गसोता में स्वीमिंग पूल

डीसी हमीरपुर हरिकेश मीणा ने कहा कि हमीरपुर के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल गसोता मंदिर के परिसर, पुराने तालाब और इसके आस-पास के क्षेत्र का सौंदर्यीकरण किया जाएगा. इसे एक बड़े स्वीमिंग पूल के रूप में विकसित किया जाएगा. स्वीमिंग पूल के कार्य और संचालन के लिए एक कमेटी गठित की जाएगी.

Gasota swimming pool develop
Gasota swimming pool develop

By

Published : Sep 7, 2020, 11:03 PM IST

हमीरपुरः जिला हमीरपुर के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल गसोता मंदिर के परिसर, पुराने तालाब और इसके आस-पास के क्षेत्र का सौंदर्यीकरण किया जाएगा. इसके लिए एक व्यापक कार्य योजना तैयार की जा रही है, जिसे जनसहयोग से कार्यान्वित किया जाएगा. सोमवार को वरिष्ठ अधिकारियों और मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों के साथ गसोता मंदिर परिसर और तालाब के निरीक्षण के दौरान ने डीसी हमीरपुर हरिकेश मीणा ने ‌‌य‌े ‌‌जानकारी दी.

हरिकेश मीणा ने कहा कि मंदिर परिसर के सौंदर्यीकरण के साथ-साथ गसोता के तालाब का संरक्षण किया जाएगा. इसे एक बड़े स्वीमिंग पूल के रूप में विकसित किया जाएगा. स्वीमिंग पूल के कार्य और संचालन के लिए एक कमेटी गठित की जाएगी. इस कमेटी के माध्यम से ही सभी निर्माण कार्य पूरे किए जाएंगे और स्वीमिंग पूल का संचालन भी यही कमेटी करेगी. यह कमेटी जनसहयोग से विभिन्न निर्माण कार्यों को अंजाम देगी. उन्होंने कहा कि स्वीमिंग पूल बनने से यहां बच्चों को तैराकी के लिए एक सुरक्षित, स्वच्छ स्थान उपलब्ध होगा. मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए भी यहां बेहतरीन सुविधाएं उपलब्ध होंगी.

डीसी हमीरपुर ने कहा कि मंदिर परिसर में पंचवटी पार्क भी विकसित किया जाएगा. इस अवसर पर डीसी हमीरपुर ने सौंदर्यीकरण के कार्यों को लेकर स्थानीय पंचायत प्रधान सुदर्शन चंद, मंदिर कमेटी के अध्यक्ष दुनी चंद और अन्य पदाधिकारियों के साथ व्यापक चर्चा की. उन्होंने इसकी कार्य योजना के संबंध में एसडीएम डॉ. चिरंजी लाल चौहान, खंड विकास अधिकारी, जल शक्ति विभाग के अधिशाषी अभियंता नीरज भोगल, लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता और अन्य अधिकारियों को भी आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए.

ये भी पढे़ं-जयराम सरकार ने हिमाचल को बना दिया है प्रयोगशाला, दिवालिया हो जाएगा प्रदेश: अग्निहोत्री

ये भी पढे़ं-किन्नौर में बनेंगे 8 पंचवटी पार्क, जल्द ही निर्माण कार्य शुरू करेगा DRDA विभाग

ABOUT THE AUTHOR

...view details