हमीरपुरः जिला हमीरपुर के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल गसोता मंदिर के परिसर, पुराने तालाब और इसके आस-पास के क्षेत्र का सौंदर्यीकरण किया जाएगा. इसके लिए एक व्यापक कार्य योजना तैयार की जा रही है, जिसे जनसहयोग से कार्यान्वित किया जाएगा. सोमवार को वरिष्ठ अधिकारियों और मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों के साथ गसोता मंदिर परिसर और तालाब के निरीक्षण के दौरान ने डीसी हमीरपुर हरिकेश मीणा ने ये जानकारी दी.
हरिकेश मीणा ने कहा कि मंदिर परिसर के सौंदर्यीकरण के साथ-साथ गसोता के तालाब का संरक्षण किया जाएगा. इसे एक बड़े स्वीमिंग पूल के रूप में विकसित किया जाएगा. स्वीमिंग पूल के कार्य और संचालन के लिए एक कमेटी गठित की जाएगी. इस कमेटी के माध्यम से ही सभी निर्माण कार्य पूरे किए जाएंगे और स्वीमिंग पूल का संचालन भी यही कमेटी करेगी. यह कमेटी जनसहयोग से विभिन्न निर्माण कार्यों को अंजाम देगी. उन्होंने कहा कि स्वीमिंग पूल बनने से यहां बच्चों को तैराकी के लिए एक सुरक्षित, स्वच्छ स्थान उपलब्ध होगा. मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए भी यहां बेहतरीन सुविधाएं उपलब्ध होंगी.