हमीरपुरःकोरोना वायरस को हराने वाले जिला हमीरपुर के नौ लोगों को सोमवार को उनके घर भेज दिया गया. अभी इन लोगों को होम क्वारंटाइन रहने के लिए कहा गया है. एनआईटी परिसर में स्थित जिला कोविड केयर केंद्र में उपचाराधीन इन लोगों की फॉलोअप रिपोर्ट रविवार को नेगेटिव आई थी.
कोरोना की जंग जीतने पर इन्हें शुभकामनाएं देते हुए डीसी हमीरपुर हरिकेश मीणा ने कहा कि जिला में कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने और आम जनता को जागरूक करने में कोरोना विजेता सक्रिय योगदान दे सकते हैं.
डीसी हमीरपुर ने कहा कि जिला में कोरोना संक्रमित लोगों के ठीक होने की दर लगातार बढ़ रही है और सोमवार दोपहर तक जिला में स्वस्थ होने वालों की संख्या 186 तक पहुंच चुकी है.
उधर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अर्चना सोनी ने बताया कि जिला में कोरोना संक्रमण की चपेट में आए लोगों का पता लगाने के लिए नियमित रूप से सैंपल लिए जा रहे हैं. 5 जुलाई तक जिला से कुल 12,325 सैंपल जांच के लिए भेजे जा चुके हैं.