हमीरपुरःहर घर में नल लगाने के लिए किए गए जल जीवन मिशन के तीसरे चरण में हमीरपुर जिला के लिए 35 करोड़ 73 लाख रुपये की योजना तैयार की गई है. बुधवार को डीसी हमीरपुर हरिकेश मीणा की अध्यक्षता में हुई जिला जल एवं स्वच्छता अभियान की जिला स्तरीय समिति की बैठक में उक्त योजना पर चर्चा के बाद इसे मंजूरी के लिए प्रदेश सरकार को भेजने का फैसला लिया गया.
डीसी हमीरपुर ने बताया कि जल जीवन मिशन के तीसरे चरण में जिला में 8 पेयजल योजनाओं के निर्माण का प्रस्ताव है. इन पर 35 करोड़ 73 लाख रुपये खर्च होंगे. जिला में अभी छूटे हुए 12,154 घरों में इन योजनाओं के माध्यम से नल लगाकर लोगों को पर्याप्त पेयजल उपलब्ध करवाया जाएगा.
हरिकेश मीणा ने बताया कि जल जीवन मिशन के पहले चरण में जिला में करीब 125 करोड़ की लागत से 17,395 घरों में नल लगाने का प्रावधान किया गया था और यह कार्य तेजी से किया जा रहा है.
दूसरे चरण में 47 करोड़ 24 लाख रुपये की लागत से 17,711 घरों में लगाने की योजना है. डीसी हमीरपुर ने कहा कि अब तीसरे चरण की योजना भी मंजूरी के लिए सरकार को भेजी जा रही है. इससे जिला के हर घर में पर्याप्त पेयजल उपलब्ध होगा.