हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हमीरपुर के 12,154 घरों को मिलेगा पानी, जल जीवन मिशन के तहत खर्च होंगे 35.73 करोड़

डीसी हमीरपुर ने बताया कि जल जीवन मिशन के तीसरे चरण में जिला में 8 पेयजल योजनाओं के निर्माण का प्रस्ताव है. इन पर 35 करोड़ 73 लाख रुपये खर्च होंगे. जिला में अभी छूटे हुए 12,154 घरों में इन योजनाओं से नल लगाकर लोगों को पर्याप्त पेयजल उपलब्ध करवाया जाएगा.

DC Hamirpur on Jal Jivan Mission
DC Hamirpur on Jal Jivan Mission

By

Published : Jul 15, 2020, 5:43 PM IST

हमीरपुरःहर घर में नल लगाने के लिए किए गए जल जीवन मिशन के तीसरे चरण में हमीरपुर जिला के लिए 35 करोड़ 73 लाख रुपये की योजना तैयार की गई है. बुधवार को डीसी हमीरपुर हरिकेश मीणा की अध्यक्षता में हुई जिला जल एवं स्वच्छता अभियान की जिला स्तरीय समिति की बैठक में उक्त योजना पर चर्चा के बाद इसे मंजूरी के लिए प्रदेश सरकार को भेजने का फैसला लिया गया.

डीसी हमीरपुर ने बताया कि जल जीवन मिशन के तीसरे चरण में जिला में 8 पेयजल योजनाओं के निर्माण का प्रस्ताव है. इन पर 35 करोड़ 73 लाख रुपये खर्च होंगे. जिला में अभी छूटे हुए 12,154 घरों में इन योजनाओं के माध्यम से नल लगाकर लोगों को पर्याप्त पेयजल उपलब्ध करवाया जाएगा.

हरिकेश मीणा ने बताया कि जल जीवन मिशन के पहले चरण में जिला में करीब 125 करोड़ की लागत से 17,395 घरों में नल लगाने का प्रावधान किया गया था और यह कार्य तेजी से किया जा रहा है.

दूसरे चरण में 47 करोड़ 24 लाख रुपये की लागत से 17,711 घरों में लगाने की योजना है. डीसी हमीरपुर ने कहा कि अब तीसरे चरण की योजना भी मंजूरी के लिए सरकार को भेजी जा रही है. इससे जिला के हर घर में पर्याप्त पेयजल उपलब्ध होगा.

बैठक के दौरान योजना का विस्तृत ब्यौरा प्रस्तुत करते हुए जिला जल व स्वच्छता अभियान के सदस्य सचिव और जल शक्ति विभाग के अधिशाषी अभियंता नीरज भोगल ने बताया कि जिला के कुल 1,12,000 घरों में से अभी तक 52,658 घरों में नल लगाए जा चुके हैं.

उन्होंने बताया कि अगले साल जून तक जिला के सभी घरों में नल लगा दिए जाएंगे. बैठक में जिला जल व स्वच्छता अभियान से जुड़े विभिन्न विभागों के उच्च अधिकारियों और जलशक्ति विभाग के सभी मंडलों के अधिशाषी अभियंताओं ने भी भाग लिया.

ये भी पढ़ें-शिमला शहर में आधुनिक मशीनों से होगी सफाई, इटली से आंएगी स्वीपिंग मशीनें

ये भी पढ़ें-यहां धरती पर हरियाली बचाने की अनूठी पहल, बेटी के जन्मदिन पर पूरा गांव करता है पौधारोपण

ABOUT THE AUTHOR

...view details