हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

पंचायत चुनाव: जिला परिषद हमीरपुर के विभिन्न वॉर्डों का आरक्षण रोस्टर जारी

आगामी पंचायत चुनाव को लेकर हमीरपुर के विभिन्न वॉर्डों का आरक्षण रोस्टर जारी कर दिया गया है. उपायुक्त देवाश्वेता बनिक ने इस बाबत अधिसूचना कर दी है. इसके अलावा हमीरपुर की 6 ब्लॉक पंचायत समितियों का आरक्षण रोस्टर भी जारी किया गया है.

DC Hamirpur released roster for district council in Hamirpur
हमीरपुर में जिला परिषद के लिए रोस्टर जारी

By

Published : Dec 15, 2020, 3:40 PM IST

Updated : Dec 15, 2020, 5:22 PM IST

हमीरपुरः आगामी पंचायत चुनाव को लेकर जिला परिषद हमीरपुर के विभिन्न वॉर्डों का आरक्षण रोस्टर जारी कर दिया गया है. जिला उपायुक्त देवाश्वेता बनिक की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार परिषद के कुल 18 वार्डों में से 6 वार्ड अनारक्षित रखे गए हैं.

वॉर्डों का आरक्षण रोस्टर जारी

अनारक्षित वॉर्डों में वॉर्ड नंबर 1 बगेहड़ा, वॉर्ड नंबर 7 धीरड़, वॉर्ड नंबर 11 करेर, वॉर्ड नंबर 14 दांदड़ू, वॉर्ड नंबर 15 लहड़ा और वॉर्ड नंबर 18 नौंहगी शामिल है. वॉर्ड नंबर 6 अणु, वॉर्ड नंबर 8 जाहू, वॉर्ड नंबर 12 बिझड़ी, वॉर्ड नंबर 13 बड़सर और वॉर्ड नंबर 17 बेला को महिलाओं के लिए आरक्षित है.

वॉर्ड नंबर 2 और 3 अनुसूचित जाति महिलाओं के लिए आरक्षित

वॉर्ड नंबर 4 धलोट और वॉर्ड नंबर 5 जंगलरोपा अनुसूचित जाति के लिए रखे गए हैं, जबकि वॉर्ड नंबर 2 करोट और वॉर्ड नंबर 3 दरोगण को पति कोट अनुसूचित जाति की महिलाओं के लिए आरक्षित है. वॉर्ड नंबर 16 मालग अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए जबकि वॉर्ड नंबर 9 खरवाड़ और वॉर्ड नंबर 10 भोरंज अन्य पिछड़ा वर्ग की महिलाओं के लिए आरक्षित रखा गया है.

जिला की 6 ब्लॉक पंचायत समितियों का आरक्षण रोस्टर भी जारी

हमीरपुर की 6 ब्लॉक पंचायत समितियों का आरक्षण रोस्टर भी जारी कर दिया गया है. जिला उपायुक्त देवाश्वेता बनिक ने इस संबंध में अधिसूचना जारी की है. अधिसूचना के अनुसार, बीडीसी सुजानपुर का अध्यक्ष पद महिला के लिए आरक्षित किया गया है, जबकि बीडीसी अध्यक्ष बमसन का पद अनुसूचित जाति की महिला और बीडीसी अध्यक्ष बिझड़ी का पद अन्य पिछड़ा वर्ग की महिला के लिए आरक्षित है. बीडीसी भोरंज, बीडीसी हमीरपुर और बीडीसी नादौन के अध्यक्ष पद अनारक्षित होंगे.

ये भी पढ़ें: किसान आंदोलन की आड़ में सरकार को बदनाम करने की कोशिश: संजीव देष्टा

Last Updated : Dec 15, 2020, 5:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details