हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

तिरंगा स्मारक पर NSUI द्वारा सौंपा गया झंडा नहीं लगाया जा सकता: डीसी हमीरपुर

हमीरपुर जिला के बाल स्कूल हमीरपुर के मैदान में स्थित तिरंगा स्मारक पर राष्ट्रीय ध्वज नजर आने की उम्मीद पूरी होती नजर नहीं आ रही है. एनएसयूआई के पदाधिकारियों की चेतावनी के बावजूद जिला प्रशासन इस पर गौर नहीं कर रहा है. प्रशासन का तर्क है कि जो राष्ट्रीय ध्वज छात्र संगठन एनएसयूआई द्वारा सौंपा गया है उसे इतनी ऊंचाई पर तिरंगा स्मारक में नहीं लगाया जा सकता है. इसके लिए विशेष तरह के तिरंगे की जरूरत होती है.

DC Hamirpur news, डीसी हमीरपुर न्यूज
डिजाइन फोटो.

By

Published : Aug 13, 2021, 12:25 PM IST

हमीरपुर:स्वतंत्रता दिवस पर वीरभूमि कहे जाने वाले हमीरपुर जिला के बाल स्कूल हमीरपुर के मैदान में स्थित तिरंगा स्मारक पर राष्ट्रीय ध्वज नजर आने की उम्मीद पूरी होती नजर नहीं आ रही है. एनएसयूआई के पदाधिकारियों की चेतावनी के बावजूद जिला प्रशासन इस पर गौर नहीं कर रहा है.

प्रशासन का तो तर्क है कि जो राष्ट्रीय ध्वज छात्र संगठन एनएसयूआई द्वारा सौंपा गया है उसे इतनी ऊंचाई पर तिरंगा स्मारक में नहीं लगाया जा सकता है. इसके लिए विशेष तरह के तिरंगे की जरूरत होती है. डीसी हमीरपुर देवश्वेता बनिक से जब तिरंगा स्मारक पर तिरंगा लगाने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने स्पष्ट कहा कि जो तिरंगा एनएसयूआई की तरफ से सौंपा गया है वह तिरंगा स्मारक पर नहीं लग सकता.

वीडियो.

डीसी हमीरपुर देवश्वेता बनिक ने कहा कि तिरंगा स्मारक पर तिरंगा लगाने के लिए विशेष तरह के कपड़े से बने तिरंगे की जरूरत होती है. उन्होंने कहा कि तिरंगा स्मारक के पोल की ओर से काफी अधिक है जिसको देखते हुए यहां पर सावधानी बरतनी जरूरी है और विशेष तरह का तिरंगा ही यहां पर लगाया जाता है.

गौरतलब है कि एक तरफ जहां छात्र संगठन एनएसयूआई के तरफ से जिला प्रशासन से यहां पर जल्द से जल्द तिरंगा लगाने की मांग उठाई जा रही है तो वहीं, दूसरी और प्रशासन सीधे तौर पर एनएसयूआई के तरफ से सौंपे गए तिरंगे को यह तर्क देकर यहां पर लगाने को तैयार नहीं है.

वहीं, सवाल यह है कि 1 साल से अधिक समय बीत जाने के बाद भी प्रशासन की तरफ से यहां पर राष्ट्रीय ध्वज का इंतजाम नहीं किया गया है. जिससे एक बार फिर स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगा स्मारक पर तिरंगा नजर आने की उम्मीद पूरी होती नहीं दिख रही है.

ये भी पढ़ें-रात में चैन की नींद सो रहे थे लोग, कमरे में घुस गया तेंदुआ....जानिए फिर क्या हुआ

ABOUT THE AUTHOR

...view details