हमीरपुर: उपायुक्त हमीरपुर देवाश्वेता बनिक ने बाल कल्याण समिति कार्यालय, जिला बाल संरक्षण अधिकारी कार्यालय और वन स्टॉप सेंटर का निरीक्षण किया. उन्होंने इनमें उपलब्ध करवाई जा रही विभिन्न सुविधाओं का जायजा लिया.
इस दौरान उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों को जरूरी दिशा-निर्देश भी जारी किए. उपायुक्त ने कहा कि गंभीर अपराधों और घरेलू हिंसा की शिकार महिलाओं को वन स्टॉप सेंटर के माध्यम से बहुत राहत मिली है. हमीरपुर के वन स्टॉप सेंटर में ऐसी महिलाओं को बहुत ही अच्छी सुविधाएं प्रदान की जा रही है. इस सेंटर के अपने भवन के निर्माण के लिए जमीन हस्तांतरण की प्रक्रिया आरंभ की गई है.
भवन निर्माण के लिए बजट का प्रावधान भी किया गया है. इस अवसर पर उपायुक्त ने वन स्टॉप सेंटर, बाल कल्याण समिति कार्यालय और जिला बाल संरक्षण अधिकारी कार्यालय में महिलाओं और बच्चों के लिए विभिन्न सुविधाओं के विस्तार की संभावनाओं को लेकर भी अधिकारियों के साथ चर्चा की. इस मौके पर महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी एचसी शर्मा, जिला बाल संरक्षण अधिकारी तिलक राज आचार्य और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे.
ये भी पढ़ें:पूर्व सीएम शांता कुमार ने गोवा की पूर्व राज्यपाल मृदला सिन्हा के निधन पर जताया शोक
ये भी पढ़ें:अब समारोह में इकट्ठा नहीं हो पाएंगे 100 से अधिक लोग, आदेश जारी