हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हमीरपुर में इन 4 वार्डों में बनाए गए कंटेनमेंट जोन, पांच से हटी पाबंदियां - hamirpur corona news

हमीरपुर की तीन ग्राम पंचायतों और नगर परिषद सुजानपुर के एक-एक वार्ड में कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैैं. डीसी हमीरपुर हरिकेश मीणा ने इस बारे में आदेश जारी किए हैं और ये आदेश तुरंत प्रभाव से लागू कर दिए गए हैं

dc hamirpur harikesh meena
dc hamirpur harikesh meena

By

Published : Sep 3, 2020, 9:37 PM IST

हमीरपुरःकोरोना संक्रमण के मामले सामने आने के बाद जिला हमीरपुर की 3 ग्राम पंचायतों और नगर परिषद सुजानपुर के एक-एक वार्ड में कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं. वहीं, तीन अन्य ग्राम पंचायतों के चार वार्डों और नगर परिषद हमीरपुर के एक वार्ड में कोरोना संक्रमण का कोई नया मामला नहीं मिलने पर इन्हें कंटेनमेंट जोन से बाहर कर दिया गया है.

डीसी हमीरपुर हरिकेश मीणा ने इस बारे में दो अलग आदेश जारी किए हैं और ये आदेश तुरंत प्रभाव से लागू कर दिए गए हैं. पहले आदेश के अनुसार बड़सर उपमंडल की ग्राम पंचायत कड़साई के वार्ड नंबर एक गांव सहेली में ज्योली देवी-सहेली लिंक सड़क की बाईं ओर सोमदत्त के घर से कमला देवी के घर तक कंटेनमेंट जोन बनाया गया है.

वहीं, नादौन उपमंडल की ग्राम पंचायत अमलैहड़ के वार्ड नंबर 5 गांव भबरां में लिंक सड़क से काली दास के मकान तक भबरां मुहाल एवं बाबा बालक नाथ मंदिर के आस-पास का क्षेत्र कंटेनमेंट जोन बनाया गया है.

इसी प्रकार नादौन उपमंडल की ग्राम पंचायत बेहरड़ के वार्ड नंबर 5 गांव सुकरियाह में संजय के घर के पास दाईं गली से संजय कुमार के घर तक और नगर परिषद सुजानपुर के वार्ड नंबर 5 में श्रवण कुमार के घर से चंद्र प्रकाश के घर तक कंटेनमेंट जोन बनाया गया है.

कंटेनमेंट जोन घोषित होने के बाद इन क्षेत्रों में कोई भी व्यक्ति या वाहन बाहर से भीतर या भीतर से बाहर नहीं आ-जा सकेगा. सरकारी और आवश्यक सेवाओं में लगे व्यक्तियों एवं वाहनों को इसमें छूट रहेगी. लोगों को दूध, किराना, फल, सब्जियां, दवाईयां, रसोई गैस सिलैंडर सहित अन्य आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति स्थानीय प्रशासन द्वारा घर-द्वार पर ही की जाएगी.

इन क्षेत्रों में आगामी आदेशों तक कोई भी व्यक्ति अपने घर से बाहर नहीं निकलेगा और न ही पैदल अथवा वाहन से यात्रा कर सकेगा. न तो इधर-उधर घूमेगा और न ही सडक़ पर या किसी सार्वजनिक स्थल पर खड़ा हो सकेगा.

डीसी हमीरपुर की ओर से जारी दूसरे आदेश के अनुसार नादौन उपमंडल की ग्राम पंचायत धनेटा के वार्ड नंबर 2 एवं 3 के तहत आने वाले गांव घलोल, नगर परिषद हमीरपुर के वार्ड नंबर 7, हमीरपुर उपमंडल की ग्राम पंचायत चंगर के वार्ड नंबर 2 गांव निहालवीं और ग्राम पंचायत बफड़ीं के वार्ड नंबर 3 गांव थाना लोहारां में कंटेनमेंट जोन की पाबंदियां हटा दी गई हैं.

डीसी हमीरपुर ने बताया कि इन क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण के संभावित मामलों का पता लगाने के लिए एक्टिव केस फाइंडिंग अभियान चलाया गया था, लेकिन इस अभियान के दौरान भी संक्रमण का कोई नया मामला नहीं मिला. स्थिति की समीक्षा के बाद अब इन क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन से बाहर कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें-जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव

ये भी पढ़ें-'फिट इंडिया फ्रीडम' अभियान के तहत दौड़ेगा हिमाचल, मजबूत इम्यून सिस्टम

ABOUT THE AUTHOR

...view details