हमीरपुर: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के प्रयासों से संचालित प्रयास संस्था (Union Minister Anurag Thakur Prayas Sanstha) के माध्यम से 30 युवाओं को रोजगार प्रदान किया जाएगा. एटी स्किल हब के माध्यम से छह महीने का निशुल्क होटल मैनेजमेंट का कोर्स (6 months free hotel management course) करवाया जाएगा. हालांकि यह कोर्स किसी संस्थान से करना हो तो लाखों रुपए का खर्च होता है, लेकिन प्रयास संस्था इसे निशुल्क करवा रही है. दो चरणों में यह प्रशिक्षण युवाओं को प्रदान किया जाएगा. प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद रेडिसन होटल ग्रुप द्वारा इन्हें रोजगार प्रदान (Radisson Hotel Group provided employment) किया जाएगा.
HAMIRPUR: ये संस्था करवाएगी 30 युवाओं को निशुल्क होटल मैनेजमेंट कोर्स, जानिए कैसे उठा सकते हैं लाभ
केंद्रीय सूचना प्रसारण एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के प्रयासों से संचालित प्रयास संस्था (Union Minister Anurag Thakur Prayas Sanstha)द्वारा 30 युवाओं को एटी स्किल हब के माध्यम से छह महीने का निशुल्क होटल मैनेजमेंट का कोर्स (Prayas Sanstha conduct free hotel management course) करवाया जा रहा है जिसे सोमवार को उपायुक्त हमीरपुर ने हरी झंडी (dc hamirpur flagged of students van) दिखकर रवाना किया.
हमीरपुर उपायुक्त कार्यालय में सोमवार को 15 सदस्यीय छात्रों के दल ने प्रयास संस्था के पदाधिकारियों के साथ उपायुक्त से मुलाकात (prayas sanstha meet dc hamirpur) की. छात्रों के पहले दल को उपायुक्त हमीरपुर ने हरी झंडी दिखकर रवाना किया. इस मौके पर जिला भाजपा महामंत्री अभयवीर सिंह लवली, मीडिया प्रभारी विकास शर्मा भी मौजूद रहे. छात्र विशाल ने केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर व प्रयास संस्था (prayas sanstha hamirpur) का धन्यवाद करते हुए कि उनको होटल मैनेजमेंट में निशुल्क ट्रेनिंग के लिए भेजा जा रहा है और प्रशिक्षण पूरा करने के बाद जॉब भी दी जाएगी.
ये भी पढ़ें:BIRD FLU ALERT: ऊना में बर्ड फ्लू अलर्ट, पशुपालन विभाग ने मुर्गी पालकों को जारी किए ये निर्देश