हमीरपुरःजिला में ऑक्सीजन सिलेंडर में ऑक्सीजन के प्रवाह को नियंत्रित करने वाले रेगुलेटर की कमी को पूरा कर दिया गया. पिछले दिनों रेगुलेटर की कमी के वजह से स्वास्थ्य विभाग हमीरपुर और मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने निजी क्लीनिक और अस्पतालों से इनका इंतजाम किया गया था, लेकिन अब इस समस्या के स्थाई समाधान के लिए जिला प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद 50 और रेगुलेटर का प्रबंध किया जा रहा है.
डीसी हमीरपुर देवश्वेता बनिक ने हमीरपुर में मीडिया से रूबरू होते हुए यह जानकारी दी है उन्होंने कहा कि समस्या का समाधान कर दिया गया है. डीसी हमीरपुर देवश्वेता बनिक ने कहा कि रेगुलेटर की कमी नहीं है. इनको कहीं से लाने में कुछ देरी हो रही थी जिस समस्या का समाधान कर लिया गया है.
रेगुलेटर की कमी से मेडिकल स्टाफ को दिक्कत आ रही थी