सुजानपुरःदिवाली के त्योहार को लेकर जिला हमीरपुर में लोगों में उत्साह है. इस बार कोरोना वायरस के चलते सावधानी बरतते हुए त्योहार की तैयारियां की जा रही हैं. वहीं, दिवाली पर्व को लेकर डीसी हमीरपुर देवाश्वेता बनिक ने बाल आश्रम सुजानपुर के बच्चों को मिठाई, पटाखे, गर्म कपड़े और कई अन्य उपहार दिए हैं.
जिला बाल संरक्षण अधिकारी तिलक राज आचार्य ने सुजानपुर जाकर डीसी हमीरपुर की ओर से ये उपहार बच्चों को भेंट किए. वहीं, दिवाली पर्व पर सांस्कृतिक कार्यक्रम और चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई और डीसी हमीरपुर की ओर बच्चों को भोज भी दिया गया. सांस्कृतिक व चित्रकला कार्यक्रम में बच्चों ने उत्साह और जोश के साथ भाग लिया और अपनी प्रतिभा क प्रदर्शन किया.