हमीरपुरः कोरोना संक्रमण के मामले सामने आने के बाद नगर परिषद हमीरपुर और जिला की सात पंचायतों के एक-एक वार्ड में कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं. इसे लेकर डीसी हमीरपुर हरिकेश मीणा ने आदेश जारी कर दिए हैं और ये आदेश तुरंत प्रभाव से लागू कर दिए गए हैं.
इन आदेश के अनुसार नगर परिषद हमीरपुर के वार्ड 4 में मकान नंबर 152, 127, 150 और मकान नंबर 144 को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है. वहीं, हमीरपुर उपमंडल की पंचायत बारीं के वार्ड 2 में रणजीत सिंह के घर से रवि पाल के घर तक कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है.
नादौन उपमंडल की ग्राम पंचायत सरेरी के वार्ड 5 गांव अमरोह उपरला में गलोड़-करसाई सड़क की बाईं ओर का क्षेत्र पूर्व में नाले से लेकर पश्चिम में गांव के रास्ते तक और दक्षिण में मुतरेड खड्ड तक कंटेनमेंट जोन रहेगा.
नादौन की ही ग्राम पंचायत जसाई के वार्ड 5 ढोलाकुवाल में धनेटा सड़क की बाईं ओर बहरेड में स्थित जोहली राम की फैक्टरी का क्षेत्र कंटेनमेंट जोन बनाया गया है. भोरंज उपमंडल की ग्राम पंचायत जाहू के वार्ड 6 जाहू बाजार में इंदौरिया साइकिल स्टोर से संगम होटल तक और सुजानपुर उपमंडल की ग्राम पंचायत चबूतरा के गांव बल्ल तनयानकर में केवल तरसीम सिंह का घर कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है.