हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

पंचायत चुनाव लड़ने का उत्साह इतना कि बैलेट पेपर पड़ गए छोटे, मंगवाया अतिरिक्त स्टॉक - हिमाचल पंचायत चुनाव अपडेट

हमीरपुर में पंचायत चुनाव लड़ने का उत्साह इतना दिख रहा है कि कई पंचायतों में बैलेट पेपर छोटे पड़ गए हैं. डीसी हमीरपुर देवश्वेता बनिक ने कहा कि जिन पंचायतों में अधिकत प्रत्याशी मैदान में हैं, वहां के लिए अतिरिक्त बैलेट पेपर की डिमांड भेजी गई थी, जोकि जिला प्रशासन को मिल गई है. उन्होंने कहा कि पंचायत चुनावों के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.

hamirpur dc devshweta banik
hamirpur dc devshweta banik

By

Published : Jan 15, 2021, 3:37 PM IST

हमीरपुरः जिला हमीरपुर में पंचायत चुनाव के लिए कई पंचायतों में इतने प्रत्याशी मैदान में हैं कि बैलेट पेपर छोटे पड़ गए हैं. हमीरपुर जिला के साथ ही कई जिलों की पंचायतों में निर्वाचन आयोग को अतिरिक्त बैलेट पेपर का इंतजाम करना पड़ा है.

हमीरपुर जिले पंचायत समिति वार्ड नंबर 22 बधानी में 10 प्रत्याशी हैं, ग्राम पंचायत ब्राहलड़ी में प्रधान पद के लिए 10, ग्राम पंचायत बड़सर और ग्राम पंचायत बीड बगेहड़ा और ग्राम पंचायत भरेड़ा में उपप्रधान के लिए 10-10 उम्मीदवार मैदान में हैं. हमीरपुर जिला से निर्वाचन विभाग को करीब 13,500 अतिरिक्त बैलेट पेपर की डिमांड भेजी गई है. यह अतिरिक्त बैलेट पेपर जिला को मिल गए है.

वीडियो.

हमीरपुर को मिले अतिरिक्त बैलेट पेपर

जिला निर्वाचन अधिकारी पंचायत व डीसी हमीरपुर देवश्वेता बनिक ने कहा कि जिन पंचायतों में अधिकत प्रत्याशी मैदान में हैं, वहां के लिए अतिरिक्त बैलेट पेपर की डिमांड भेजी गई थी, जोकि जिला प्रशासन को मिल गई है. उन्होंने कहा कि पंचायत चुनावों के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.

एक बैलेट पेपर में होतें हैं 9 प्रत्याशी के नाम और एक नोटा का विकल्प

आपको बता दें कि एक बैलेट पेपर में 9 प्रत्याशी और एक नोटा का बटन होता है. जिले में एक पंचायत में एक पंचायत प्रधान, चार उप प्रधान और एक पंचायत समिति वार्ड में नौ से अधिक प्रत्याशी मैदान में होने से अतिरिक्त बैलेट पेपर की जरूरत पड़ी है. आवश्यकता के अनुसार ही निर्वाचन विभाग की तरफ से बैलेट पेपर जारी किए गए है.

ये भी पढ़ें-हिमाचल कैबिनेट का बड़ा फैसला, एक फरवरी से खुलेंगे स्कूल-कॉलेज

ABOUT THE AUTHOR

...view details