हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

Education World Ranking 2020-21: DAV School Hamirpur ने प्रदेश भर में तीसरा और देशभर में 219वां रैंक किया हासिल - हिमाचल प्रदेश न्यूज़

हिमाचल के बड़े-बड़े स्कूलों को पछाड़ते हुए डीएवी स्कूल हमीरपुर (DAV School Hamirpur) ने प्रतिष्ठित एजुकेशन वर्ल्ड रैंकिंग (Education World Ranking 2020-21) में हिमाचल से तीसरा और देशभर में 219वां स्थान हासिल कर कीर्तिमान स्थापित किया है. हिमाचल में कई नामी स्कूल है ऐसे में डीएवी स्कूल हमीरपुर का इस रैंकिंग में प्रदेश भर में तीसरा स्थान हासिल करना बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है.

Education World Ranking 2020-21
डीएवी स्कूल हमीरपुर

By

Published : Nov 27, 2021, 2:49 PM IST

Updated : Nov 27, 2021, 3:10 PM IST

हमीरपुर:एजुकेशन हब कहे जाने वाले हमीरपुर जिला (Education Hub Hamirpur District) के डीएवी स्कूल (DAV School Hamirpur) ने कीर्तिमान स्थापित किया (set a record) है. प्रतिष्ठित एजुकेशन वर्ल्ड रैंकिंग (Education World Ranking 2020-21) में डीएवी स्कूल ने हिमाचल में तीसरा (DAV School ranked third in Himachal) और देशभर में 219वां (Ranked 219th nationwide) स्थान हासिल किया है.

बता दें कोरोना काल में बेहतर सुविधाओं (better facilities) और शिक्षा के उच्च मानकों (high standards of education) के आधार पर यह रैंकिंग की गई है. रैंकिंग में बोर्डिंग स्कूल (Boarding school), डे स्कूल (day school) और सरकारी और स्पेशल नीड्स स्कूल (Government and Special Needs School) को शामिल किया गया है. हिमाचल में कई नामी स्कूल है ऐसे में डीएवी स्कूल हमीरपुर (DAV School Hamirpur) का इस रैंकिंग में प्रदेश भर में तीसरा स्थान हासिल करना बड़ी उपलब्धि (Big achievement to get third place) मानी जा रही है.

गौरतलब है कि इस रैंकिंग के दौरान स्कूल में पढ़ाई के लिए दी जा रही सुविधाओं, कोरोनाकाल में ऑनलाइन शिक्षा की सुविधा (online education facility) और स्कूल के बोर्ड परीक्षा में रहे नतीजों तथा शैक्षणिक गतिविधियों (academic activities) के अलावा खेल और सांस्कृतिक गतिविधियों (Sports and Cultural Activities) में ध्यान में रखा गया है. डीएवी स्कूल हमीरपुर (DAV School Hamirpur) के प्रधानाचार्य विश्वास शर्मा (Principal of DAV School Hamirpur) ने कहा कि स्कूल प्रबंधन स्टाफ (School Management Staff) और विद्यार्थियों के संयुक्त प्रयासों से स्कूल ने यह सफलता हासिल की है.

वीडियो.

उन्होंने कहा कि स्कूल की तरफ से कई क्षेत्रों में सुधार किया गया है. यही कारण है कि इस बार डीएवी स्कूल हमीरपुर (DAV School Hamirpur) को प्रतिष्ठित एजुकेशन वर्ल्ड रैंकिंग में तीसरा स्थान हासिल मिला हैं. स्कूल के विद्यार्थियों को राष्ट्रीय स्तर के संस्थानों में जमा दो कक्षा के बाद प्रवेश मिले हैं जिसका भी काफी असर इस में देखने को मिलता है. उन्होंने उम्मीद जताई है कि भविष्य में स्कूल और बेहतर प्रदर्शन करेगा.

उन्होंने कहा कोरोनाकाल सबके लिए मुश्किल भरा रहा है. इस दौरान अभिभावकों और अध्यापकों (parents and teachers) के साथ विद्यार्थियों को भी परेशान होना पड़ा, लेकिन घर से ही अध्यापकों ने ब्लैक बोर्ड के जरिए ऑनलाइन माध्यम (online classes) से विद्यार्थियों की पढ़ाई जारी रखी. सभी अध्यापकों के घर में ही ब्लैक और चौक खरीद कर पूरे समर्पण के साथ यह कार्य किया है.

ये भी पढे़ं:BJP अति आत्मविश्वास के कारण उपचुनाव हारी, पार्टी में गुटबाजी हावी: PCC उपाध्यक्ष

Last Updated : Nov 27, 2021, 3:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details