हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

सुजानपुर में दलित सम्मेलन: एक मंच पर आकर राणा और सुक्खू ने दिया एकजुटता का संदेश

सुजानपुर में दलित सम्मेलन का (Dalit Sammelan in Sujanpur) आयोजन किया गया. इस सम्मेलन का आयोजन हमीरपुर कांग्रेस के अनुसूचित जाति विभाग द्वारा किया गया था. इस समारोह में हिमाचल कांग्रेस चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू और प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र राणा एक साथ पहुंचे. पढ़ें पूरी खबर...

Dalit Sammelan in Sujanpur
सुजानपुर में दलित सम्मेलन

By

Published : Apr 30, 2022, 5:34 PM IST

हमीरपुर: हिमाचल कांग्रेस संगठन में बदलाव के बाद हिमाचल कांग्रेस चुनाव प्रचार समिति के (Himachal Congress Election Campaign Committee) अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू और प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र राणा पहली बार बड़े राजनीतिक सम्मेलन में शामिल हुए. सुजानपुर में (Dalit Sammelan in Sujanpur) आयोजित दलित सम्मेलन के बहाने दोनों नेताओं ने गृह जिले में एक मंच पर आकर एकजुटता का संदेश दिया. इस सम्मेलन का आयोजन हमीरपुर कांग्रेस के अनुसूचित जाति विभाग द्वारा किया गया था. इस मौके पर जिला कांग्रेस कमेटी हमीरपुर के अध्यक्ष राजेंद्र जार, पूर्व विधायक कुलदीप पठानिया, हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के सोशल मीडिया विभाग के चेयरमैन अभिषेक राणा मौजूद रहे.

इस दौरान हिमाचल कांग्रेस चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि पिछले 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती पर दलित सम्मेलन का आयोजन हमीरपुर जिला मुख्यालय में किया गया था. इस दौरान एकजुटता का संदेश कांग्रेस के हमीरपुर जिला के नेताओं ने दिया था. उन्होंने कहा कि प्रदेश भर में पार्टी एकजुट है. वहीं, हिमाचल कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र राणा ने कहा कि लगातार यह चौथा सम्मेलन सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में आयोजित किया गया है.

सुजानपुर में दलित सम्मेलन

सभी सम्मेलन पूरी तरह से सफल हुए हैं और सुजानपुर की जनता के साथ ही प्रदेश भर की जनता कांग्रेस को सत्ता में लाने के लिए तैयार है. साथ ही राजेंद्र राणा ने पंजाब में खालिस्तान के समर्थन में नारे लगाए जाने की घटना पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि यह घटना बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण है पंजाब में शांति कायम रखने में कांग्रेस पार्टी और पंजाब के लोगों ने अहम भूमिका अदा की है. वर्तमान सरकार कानून व्यवस्था को बनाए रखने में नाकाम साबित हो रही है. इस तरह की घटनाएं हिमाचल के लोगों को भी सजग कर रही हैं.

ये भी पढ़ें:भाजपा सरकार लोकतंत्र पर चला रही बुलडोजर, धार्मिक भावनाओं को भड़काने का हो रहा प्रयास: कुलदीप राठौर

ये भी पढ़ें:कांग्रेस की JOAIT पेपर रद्द करने की मांग, यदुपति ठाकुर ने भाजपा पर लगाया ये आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details