चंबा:जिले में कर्फ्यू रियायत का समय अब सुबह 9:00 बजे से लेकर शाम 6:00 बजे तक रहेगा. उपायुक्त एवं जिला मजिस्ट्रेट विवेक भाटिया ने इस बारे में शुक्रवार को निर्देश जारी कर दिए हैं. इन नए निर्देशों के अनुसार अब लोग सुबह 10:00 बजे से 9:00 बजे शहर वह अपने आसपास स्थित दुकानों में खरीदारी करने के लिए पहुंच सकते हैं.
वहीं, चिन्हित किए गए दुकानदार, सब्जी विक्रेता, ढाबे, रेस्टोरेंट, रेहड़िया और होटल भी खोले जा सकते हैं. इससे पहले कर्फ्यू ढील का समय सुबह 10:00 बजे से लेकर शाम 7:00 बजे तक किया गया था. लिहाजा लोगों की मांग को देखते हुए प्रशासन ने अब इस समय में बदलाव किया गया है.
उपायुक्त एवं जिला मजिस्ट्रेट चंबा विवेक भाटिया ने बताया कि लोगों की मांग को देखते हुए कर्फ्यू ढील में दिए गए समय में बदलाव किया गया है. अब कर्फ्यू रियायत का समय सुबह 9:00 बजे से लेकर शाम 6:00 बजे तक रहेगा. इस दौरान लोग दुकानों में जाकर खरीदारी कर सकते हैं, जिसके लिए सोमवार को निर्देश जारी कर दिए गए हैं.
जिला प्रशासन ने लोगों की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए कर्फ्यू ढील के लिए निर्धारित किए गए समय अवधि में परिवर्तन किया है. जिसके लिए जिला प्रशासन ने अधिसूचना भी जारी कर दी है. अब इस नई अधिसूचना के मुताबिक कर्फ्यू ढील सुबह 9:00 बजे से लेकर शाम 6:00 बजे तक रहेगी. इस समय अवधि के अनुसार लोग नजदीकी दुकान में और बाजार में जाकर अपने आवश्यकतानुसार सामान की खरीदारी कर सकते हैं. बशर्ते उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा.
ये भी पढ़ें :कालाअंब की ओरिसन फार्मा कंपनी से फिर मिले कोरोना केस, 2 नए मामले आए सामने