हमीरपुर: वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में भारतीय टीम की हार से बड़सर विधानसभा के सलौनी क्षेत्र में एक फैन की हार्ट अटैक आने से मौत हो गई है. जानकारी के अनुसार राकेश कुमार बिजली बोर्ड के गलोड़ कार्यालय बोर्ड का कर्मचारी था.
वर्ल्ड कप में भारत की हार से सदमे में फैन, हार्ट अटैक से हमीरपुर में बिजली बोर्ड के कर्मचारी की मौत - world cup semifinal
हमीरपुर जिला के बड़सर विधानसभा में एक शख्स की हार्ट अटैक से मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि शख्स की मौत भारत के वर्ल्ड कप सेमी फाइनल की वजह से हुई है.
भारत और न्यूजीलैंड के मैच के दौरान वह घर में अपनी 1 साल की भतीजी के साथ मैच देख रहा था. इसी दौरान जब बच्ची के रोने की आवाज आई तो परिजन कमरे में पहुंचे जिसके बाद उन्होंने देखा कि राकेश बेड पर बेहोश पड़ा हुआ था. परिजन तुरंत उसे भोटा के निजी अस्पताल में ले गए जहां डॉक्टरों ने राकेश को मृत घोषित कर दिया.
बता दें कि 12 वर्ष पहले ही राकेश के दिल का ऑपरेशन हुआ था जिसके बाद उनका स्वास्थ्य स्थिर था. राकेश अविवाहित था और अपने मां और छोटे भाई के परिवार के साथ रहता था. युवक की मौत से क्षेत्र में मातम का माहौल है. बता दें कि राकेश क्रिकेट देखने का हबहुत शौकीन था और भारतीय क्रिकेट टीम का कोई भी मैच मिस नहीं करता था.