हमीरपुर: जिला हमीरपुर कीग्राम पंचायत उटप के तहत आने वाले लंजियाना गांव की मां-बेटी की चिताएं शुक्रवार को एक साथ जली. बता दें की बीती 25 जुलाई को दिल्ली सड़क हादसे में हुई मौत के बाद मां-बेटी के शव शुक्रवार (Cremination Of Mother And Daughter in Hamirpur) सुबह पैतृक गांव पहुंचे. महिला का पति कनाडा और बेटा हांगकांग से लौटे तभी शवों का अंतिम संस्कार किया गया. मां-बेटी की एक साथ चिताएं जलता देख लोगों की आंखों से आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे थे.
जैसे ही सुबह करीब 8:00 बजे शव पैतृक गांव पहुंचे वैसे ही माहौल मातम से भर गया. इसके बाद शवों को श्मशान घाट ले जाया गया. जहां पर महिला के शव का संस्कार श्मशान घाट के अंदर जबकि बेटी के शव का अंतिम संस्कार श्मशान घाट के बाहर किया गया. बता दें कि बेटी अपनी मां को लेकर विदेश जाना चाहती थी. इसी के चलते 24 जुलाई की रात को दोनों मां-बेटी दिल्ली के लिए रवाना हो गईं. उनके साथ उनकी एक महिला रिश्तेदार भी थी. गाड़ी को भी परिवार का ही एक युवक चला रहा था. सोमवार सुबह दिल्ली पहुंचते ही गाड़ी की एक बस से जोरदार टक्कर हो गई.