हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

महंगाई को लेकर CPI(M) उग्र, गांधी चौक पर किया प्रदर्शन - गांधी चौक पर किया प्रदर्शन

महंगाई के विरोध में सीपीआईएम ने हमीरपुर शहर में रैली निकालते हुए गांधी चौक पर प्रदर्शन किया. सीपीआईएम के नेताओं ने कहा कि इस बढ़ (CPIM rally in Hamirpur) रही महंगाई का असर मध्यम वर्ग और गरीब वर्ग पर देखने को मिल रहा है. गरीब तबके के लिए महंगाई के इस दौर में दो वक्त की रोटी कमाना भी आसान नहीं है.

Demonstration on inflation in Hamirpur
महंगाई को लेकर CPI(M) उग्र, गांधी चौक पर किया प्रदर्शन

By

Published : Apr 2, 2022, 3:17 PM IST

हमीरपुर:लगातार बढ़ रही महंगाई के विरोध में सीपीआईएम ने हमीरपुर शहर में रैली निकालते हुए गांधी चौक पर प्रदर्शन किया. इस दौरान सीपीआईएम के नेताओं सहित लोगों ने जमकर प्रदर्शन किया था नारेबाजी की. सीपीआईएम के नेताओं का कहना था कि आम आदमी महंगाई के बोझ तले लगातार बढ़ता जा रहा है. पेट्रोल और डीजल के दाम आसमान छूने को बेताब हैं जिस कारण महंगाई पर अंकुश लगाने में केंद्र सरकार कामयाब नहीं हो पा रही.

सीपीआईएम के नेताओं ने कहा कि इस बढ़ रही महंगाई का असर (CPIM rally in Hamirpur) मध्यम वर्ग और गरीब वर्ग पर देखने को मिल रहा है. गरीब तबके के लिए महंगाई के इस दौर में दो वक्त की रोटी कमाना भी आसान नहीं है. सीपीआईएम के स्टेट सेक्ट्रिएट मेंबर कश्मीर सिंह ठाकुर ने कहा कि महंगाई आज सबसे बड़ा और चिंताजनक विषय है. केंद्र सरकार महंगाई को नियंत्रित करने में पूरी तरह से विफल साबित हो रही है. पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ गए हैं जिससे हर वर्ग प्रभावित हो रहा है. उन्होंने कहा कि गैस सिलेंडर के दामों में भी लगातार वृद्धि हो रही है.

व्यावसायिक सिलेंडर सहित घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में हुई वृद्धि (cylinder price hike) ने आम जनमानस के माथे पर चिंता की लकीरें ला दी हैं. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को महंगाई पर अंकुश लगाना अति अनिवार्य है. यदि महंगाई इसी रफ्तार के साथ बढ़ती रही तो फिर प्रदर्शन और तेज होंगे.

ये भी पढ़ें-प्रियंका वाड्रा के बाद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी पहुंचे शिमला

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details