हमीरपुर: सीटू के राष्ट्रीय सचिव एवं सीपीआईएम के वरिष्ठ नेता कश्मीर ठाकुर ने बिजली बोर्ड के आउटसोर्स कर्मचारियों से लाखों रुपए ऐंठेने के आरोपों को सिरे से खारिज किया है. बुधवार को लोक निर्माण विभाग हमीरपुर के विश्राम गृह में आयोजित प्रेस वार्ता में उन्होंने मीडिया कर्मी से रूबरू होते हुए आरोप लगाने वाले अनिल मनकोटिया पर पलटवार किया है.
उन्होंने कहा कि इस मामले में सीपीआईएम और सीटू की तरफ से अनिल मनकोटिया पर मानहानि का दावा किया जाएगा. सीटू के राष्ट्रीय सचिव कश्मीर ठाकुर ने कहा कि बिजली बोर्ड के आउटसोर्स कर्मचारियों से जिस व्यक्ति ने पैसे लिए थे उसके खिलाफ विभिन्न थानों में केस दर्ज हुए हैं तथा पुलिस कार्रवाई कर रही है. उस व्यक्ति को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है, जबकि अनिल मनकोटिया तथ्य से परे आरोप लगा रहे हैं. उसके खिलाफ पार्टी की तरफ से मानहानि का दावा किया जाएगा. इससे पहले वह पुलिस को शिकायत दे चुके हैं. अनिल मनकोटिया उन पर दो दफा गाड़ी चढ़ा कर मारने की कोशिश कर चुका है.