हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

सीपीआईएम नेता कश्मीर ठाकुर ने आउटसोर्स कर्मचारियों से रुपए ऐंठने के आरोप नकारे - अनिल मनकोटिया

सीपीआईएम के वरिष्ठ नेता कश्मीर ठाकुर ने बिजली बोर्ड के आउटसोर्स कर्मचारियों से लाखों रुपए ऐंठेने के आरोपों को सिरे से खारिज किया है. बुधवार को लोक निर्माण विभाग हमीरपुर के विश्राम गृह में आयोजित प्रेस वार्ता में उन्होंने मीडिया कर्मी से रूबरू होते हुए आरोप लगाने वाले अनिल मनकोटिया पर पलटवार किया है.

cpim-leader-kashmir-singh-thakur-deny-the-ellegation
फोटो.

By

Published : Aug 4, 2021, 3:43 PM IST

हमीरपुर: सीटू के राष्ट्रीय सचिव एवं सीपीआईएम के वरिष्ठ नेता कश्मीर ठाकुर ने बिजली बोर्ड के आउटसोर्स कर्मचारियों से लाखों रुपए ऐंठेने के आरोपों को सिरे से खारिज किया है. बुधवार को लोक निर्माण विभाग हमीरपुर के विश्राम गृह में आयोजित प्रेस वार्ता में उन्होंने मीडिया कर्मी से रूबरू होते हुए आरोप लगाने वाले अनिल मनकोटिया पर पलटवार किया है.

उन्होंने कहा कि इस मामले में सीपीआईएम और सीटू की तरफ से अनिल मनकोटिया पर मानहानि का दावा किया जाएगा. सीटू के राष्ट्रीय सचिव कश्मीर ठाकुर ने कहा कि बिजली बोर्ड के आउटसोर्स कर्मचारियों से जिस व्यक्ति ने पैसे लिए थे उसके खिलाफ विभिन्न थानों में केस दर्ज हुए हैं तथा पुलिस कार्रवाई कर रही है. उस व्यक्ति को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है, जबकि अनिल मनकोटिया तथ्य से परे आरोप लगा रहे हैं. उसके खिलाफ पार्टी की तरफ से मानहानि का दावा किया जाएगा. इससे पहले वह पुलिस को शिकायत दे चुके हैं. अनिल मनकोटिया उन पर दो दफा गाड़ी चढ़ा कर मारने की कोशिश कर चुका है.

वीडियो

गौरतलब है कि अब इस मामले में सीटू के कार्यकर्ता बिजली बोर्ड कर्मचारियों के नाम का दुरुपयोग करने के लिए अनिल मनकोटिया के खिलाफ पुलिस में भी शिकायतें दर्ज करवाएंगे. सीटू के राष्ट्रीय सचिव डॉ कश्मीर का यह भी कहना है कि अनिल मनकोटिया को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से भी बर्खास्त कर दिया गया है तथा पार्टी की तरफ से जो आवास उसको दिया गया है उसको खाली करने का नोटिस भी जारी किया गया है. बिजली बोर्ड कर्मचारियों से यशपाल ने पैसे वसूल किए थे और सीटू पदाधिकारियों ने हस्तक्षेप कर सूझबूझ से इस मामले का पर्दाफाश किया है.

ये भी पढ़ें:CITU-CPIM नेताओं पर कर्मचारियों से ठगी का आरोप, अनिल मनकोटिया ने एसपी को दी शिकायत

ABOUT THE AUTHOR

...view details