हमीरपुर: सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के बावजूद वैक्सीनेशन केंद्रों पर सामाजिक दूरी के नियम की सरेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है. हमीरपुर जिले में जिला मुख्यालय पर स्थित बचत भवन वैक्सीनेशन केंद्र में बुधवार को भीड़ अनियंत्रित हो गई. यहां पर प्रशासन की तरफ से ना तो कोई पुलिस जवान तैनात किया गया था और ना ही कोई होमगार्ड जवान जिस वजह से स्वास्थ्य विभाग के जो कर्मचारी यहां पर कार्य कर रहे थे. उनकी अपील और कोशिशों के बावजूद भी लोग सामाजिक अधूरी के नियम का पालन नहीं कर रहे थे. आशा वर्कर यहां पर लोगों को लाइनों में लगने के लिए बार-बार कहती रहीं, लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं थे.
वैक्सीनेशन केंद्र के इंचार्ज डॉ विकास का कहना है कि यहां पर एसडीएम से सुरक्षा कर्मचारी तैनात करने की मांग उठाई गई है, ताकि सामाजिक दूरी के नियमों की पालना सुनिश्चित की जा सके. निर्देशों के बावजूद लोग नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं जिस वजह से उन्हें यहां पर कार्य करने में भी परेशानी पेश आ रही है.