हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हमीरपुर से भेजे गए 538 में से 510 नमूनों की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव, 28 की रिपोर्ट आना बाकी - corona news hamirpur

हमीरपुर में कोरोना संक्रमण के दो मामले सामने आने के उपरान्त 538 लोगों के नमूने जांच के लिए एकत्र किए गए हैं, जिनमें से 510 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

covid- 19 hamirpur report 510 cases negative
19 मामले में हमीरपुर से भेजे गए 538 में से 510 नमूनों की रिपोर्ट नेगेटिव आई

By

Published : Apr 24, 2020, 10:13 PM IST

हमीरपुर :जिला में कोरोना संक्रमण के दो मामले सामने आने के बाद 538 लोगों के नमूने जांच के लिए भेजे गए थे, जिनमें से 510 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. इसके अतिरिक्त 28 नमूनों की रिपोर्ट आनी बाकी है. शुक्रवार दोपहर तक चार नमूने जांच के लिए एकत्र किए गए हैं.

वहीं, उपायुक्त हरिकेश मीणा ने कहा कि संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए जिला प्रशासन ने एहतियात के तौर पर सभी आवश्यक कदम उठाए हैं. जिले में सामने आए कोरोना संक्रमित दोनोंव्यक्तियों के प्राथमिक एवं द्वितयिक सम्पर्कों के नमूने जांच के लिए भेजे गए.

इनके नजदीकी परिजनों व प्राथमिक सम्पर्कों के नमूनों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. दोनों संक्रमित व्यक्तियों की ट्रेवल हिस्ट्री व संक्रमण के स्रोत का पता लगाया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि कंटेनमेंट व बफर जोन सहित जिला भर में एहतियातन विशेष एक्टिव केस फाइंडिंग अभियान भी चलाया गया. विदेश यात्रा व बाहरी राज्यों एवं जिलों से 15 मार्च, 2020 के उपरांत पहुंचे सभी लोगों की भी स्क्रीनिंग की गई.

जिला में 72 हजार से अधिक लोगों की स्क्रीनिंग इस दौरान की गई है. उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि वे अपनी यात्रा व स्वास्थ्य से संबंधित किसी भी तरह की जानकारी न छिपाएं और स्वास्थ्य कर्मियों व स्थानीय प्रशासन को तुरंत सूचित करें.

घरों में ही रहें और जिन स्थानों में सुबह के समय कर्फ्यू में छूट दी गई है, वहां निश्चित दूरी एवं व्यक्तिगत स्वच्छता की अनुपालना अवश्य सुनिश्चित करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details