हमीरपुरःकोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन से देश भर में लोग अपने घरों में बंद हैं. इस दौरान उद्योग, कारखाने ज्यादातर कामकाज ठप पड़े हुए हैं. लॉकडाउन का सीधा असर शादी समारोहों पर भी स्पष्ट देखने को मिल रहा है. ऐसी ही एक शादी जिला हमीरपुर के बड़सर उपमंडल में कुलहेड़ा पंचायत के अंतर्गत चंगर गांव में संपन्न हुई.
4 बरातियों के संग आया दूल्हा
इस शादी में केवल 4 बरातियों के साथ दूल्हा अपने ससुराल पहुंचा. दूल्हा अपने पिता, जीजा, कार का ड्राइवर और पंडित के साथ दुल्हन लेने के लिए आया. शादी में सोशल डिस्टेसिंग का भी ध्यान रखा गया. सभी ने मास्क लगाए हुए थे. मास्क लगाकर ही पूरे रीति-रिवाज के साथ अग्नि के सामने शादी के सात फेरे लिए गए.
हाथ जोड़कर नमस्कार से हुई मिलनी
इतना ही नहीं, शादी में धाम, बैंड बाजा, डीजे भी शामिल नहीं किया गया और न गांव के लोग और न रिशतेदार शादी समारोह में आए. यहां तक कि संबंधियों की मिलनी भी हाथ जोड़कर नमस्कार से संपन्न हुई.
रिश्तेदारों ने वीडियो कॉलिंग से दिया आर्शिवाद