हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

तकनीकी विश्वविद्यालय में इस दिन से शुरू होगी काउंसलिंग प्रक्रिया, यहां देखिए शेड्यूल

By

Published : Aug 10, 2021, 7:23 PM IST

तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर ( technical university hamirpur ) में बुधवार, 11 अगस्त से काउंसलिंग प्रक्रिया की शुरुआत हो रही है. बी फार्मेसी (डायरेक्ट एंट्री व आयुर्वेद), बीसीए, बीबीए व एमटेक में छात्र दाखिला ले सकेंगे. 11 अगस्त को केवल खेल, पूर्व सैनिक और पिछड़ा वर्ग श्रेणी के प्रमाण पत्र वाले विद्यार्थियों को दस्तावेज जांच के लिए तकनीकी विवि परिसर दड़ूही में आना होगा.

technical university
तकनीकी विवि में काउंसलिंग प्रक्रिया

हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर (Himachal Pradesh Technical University Hamirpur) 11 अगस्त से बी फार्मेसी ¼Direct Entry½, बी फार्मेसी (आयुर्वेद), बीबीए, बीसीए, बीएससी (एचएमसीटी/बीएचएमसीटी) और एमटेक विषयों में दाखिला लेने के लिए की ऑनलाइन काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू करेगा. विद्यार्थी तकनीकी विवि की वेबसाइट पर काउंसलिंग प्रक्रिया का पूरा शेड्यूल (Schedule of counseling process) देख सकते हैं.

बता दें कि बुधवार, 11 अगस्त को केवल खेल, पूर्व सैनिक और पिछड़ा वर्ग श्रेणी के प्रमाण पत्र वाले विद्यार्थियों को दस्तावेज जांच के लिए तकनीकी विवि परिसर दड़ूही में आना होगा. 12 से 14 अगस्त तक विद्यार्थियों को काउंसलिंग फार्म अपडेट करने का समय दिया जाएगा. 16 से 19 अगस्त तक काउंसलिंग फॉर्म में दस्तावेज अपलोड और शिक्षण संस्थान चयन कर सकते हैं. 21 अगस्त को पहले चरण की ऑनलाइन काउंसलिंग का परिणाम घोषित करेगा. 22 से 26 अगस्त तक विद्यार्थियों को ऑनलाइन काउंसलिंग प्रक्रिया में आवंटित शिक्षण संस्थान में रिपोर्ट करनी होगी.

हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय (Himachal Pradesh Technical University) ने बीटेक ¼Direct & Lateral Entry½ सहित बी फार्मेसी ¼Lateral Entry½, बी आर्क, एमबीए (प्रबंधन), एमबीए (टीएंडएचएम), एमसीए, एम फार्मेसी, एमएससी (भौतिक विज्ञान), एमएससी (पर्यावरण विज्ञान), पीजी डिप्लोमा योग विषयों में दाखिला लेने के लिए 25 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. तकनीकी विवि के अधिष्ठाता शैक्षणिक प्रो राजेंद्र गुलेरिया ने कहा कि 25 अगस्त के बाद उपरोक्त विषयों में दाखिला लेने के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग प्रक्रिया (online counseling process) अमल में लाई जाएगी. जिसकी डिटेल तकनीकी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जल्द ही अपडेट की जाएगी.

ये भी पढ़ें:HPU में फिर दे दनादन, आपस में भिड़ गए ABVP-SFI के कार्यकर्ता

ये भी पढ़ें:कैंसर से कैसे लड़ेगा हिमाचल: प्रदेश में नहीं है PET स्कैन की सुविधा, स्वास्थ्य मंत्री ने सदन में कही ये बात

ABOUT THE AUTHOR

...view details