हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

पूर्व सैनिक कल्याण विभाग ने शुरू की काउंसलिंग प्रक्रिया, इन पदों पर होगी भर्ती

पूर्व सैनिक कल्याण विभाग हिमाचल प्रदेश विभाग ने 30 और 31 अगस्त को विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू कर दी है. इलेक्ट्रीशियन पद के लिए कुल 49 आवेदक पहुंचे थे, जबकि 17 पद खाली हैं. वहीं, फिटर के कुल 43 पदों पर भर्ती की जानी है, लेकिन 14 अभ्यर्थी ही अप्लाई करने पहुंचे हैं.

डिजाइन फोटो

By

Published : Aug 31, 2019, 9:03 AM IST

हमीरपुर: प्रदेश में 15 प्रतिशत पद पूर्व सैनिकों के लिए विभिन्न भागों में आरक्षित हैं, जिसके तहत 30 और 31 अगस्त को विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया पूर्व सैनिक कल्याण विभाग ने शुरू कर दी है.

मिली जानकारी के मुताबिक इलेक्ट्रीशियन पद के लिए कुल 49 आवेदक पहुंचे थे, जबकि 17 पद खाली है. वहीं, फिटर के कुल 43 पदों पर भर्ती की जानी है, लेकिन 14 अभ्यर्थी ही अप्लाई करने पहुंचे हैं. इसके अलावा ड्राफ्टमैन के कुल 5 पद स्वीकृत हैं, जिसमें छह पूर्व सैनिकों ने काउंसलिंग में हिस्सा लिया है.

काउंसलिंग प्रक्रिया में आए पूर्व सैनिक

पूर्व सैनिक कल्याण विभाग हिमाचल प्रदेश के निदेशक ब्रिगेडियर एसके वर्मा ने बताया कि विभिन्न पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. उन्होंने बताया कि भर्ती प्रक्रिया के पहले दिन फिटर इलेक्ट्रीशियन और ड्राफ्टमैन के स्वीकृत पदों के लिए दस्तावेजों की जांच पूरी कर ली गई है, जिसके आधार पर अब मेरिट बनाई जाएगी. इसके अलावा बताया कि शुक्रवार को भी भर्ती प्रक्रिया के पहले दिन स्वीकृत पदों की अपेक्षा कम आवेदक काउंसलिंग के लिए पहुंचे.

वीडियो

बता दें कि विभिन्न विभागों में पूर्व सैनिकों के लिए आरक्षित पद रिक्त चल रहे हैं, लेकिन योग्य उम्मीदवार नहीं मिल पा रहे हैं. काउंसलिंग प्रक्रिया के पहले दिन ड्राफ्टमैन फिटर और इलेक्ट्रिशियन के लिए आवेदन मांगे गए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details