हमीरपुर:मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में चेकअप से पहले कोरोना टेस्ट अनिवार्य कर दिया (corona test mandatory in hamirpur) गया है. ओपीडी में जाने से पहले मरीजों को पर्ची काउंटर पर ही रैपिड एंटीजन टेस्ट करवाना होगा. शुक्रवार को मेडिकल कॉलेज हमीरपुर (Medical College Hamirpur) में इस व्यवस्था को लागू कर दिया गया (corona test in hamirpur hospital) है. जिला में कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते यह निर्णय लिया गया है ताकि मेडिकल कॉलेज हमीरपुर के स्टाफ और डॉक्टरों का भी महामारी से बचाव हो सके. ऐसे में अब जिला के सबसे बड़े स्वास्थ्य संस्थान मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में अब ओपीडी में चेकअप से पहले मरीजों का कोरोना टेस्ट किया जाएगा.
शुरुआती चरण में कुछेक ओपीडी में मरीजों को बिना कोरोना टेस्टिंग के भी अनुमति दी जा रही है. वहीं मेडिकल कॉलेज हमीरपुर (Medical College Hamirpur) में रैपिड एंटीजन टेस्ट अनिवार्य होने से पर्ची काउंटर पर लोगों की खासी भीड़ जमा हो रही है. जिस कारण सामाजिक दूरी के नियम के पालना भी मेडिकल कॉलेज हमीरपुर के लिए चुनौती बन रहा है. जिला में पिछले 2 दिनों में ही कोरोना के 100 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं. जिला में एक्टिव केस का आंकड़ा 152 पहुंच गया है, ऐसे में सावधानी बरतना और भी जरूरी हो गया है.