हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

Medical College Hamirpur: मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में चेकअप से पहले कोरोना टेस्ट अनिवार्य - corona test in hamirpur hospital

हिमाचल में लगातार कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ रहा है. ऐसे में मेडिकल कॉलेज हमीरपुर के अस्पताल प्रबंधन ने अस्पताल में चेकअप से पहले कोरोना टेस्ट अनिवार्य कर दिया (corona test mandatory in hamirpur) है. अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. रमेश चौहान का कहना है कि मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल हमीरपुर में कोरोना की टेस्टिंग को बढ़ा दिया गया और कुछ ओपीडी में चेकअप से पहले मरीजों के रैपिड एंटीजन टेस्ट अनिवार्य किए गए (corona test in hamirpur hospital) है.

corona test mandatory in hamirpur
हमीरपुर में कोरोना टेस्ट अनिवार्य

By

Published : Jan 7, 2022, 5:00 PM IST

हमीरपुर:मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में चेकअप से पहले कोरोना टेस्ट अनिवार्य कर दिया (corona test mandatory in hamirpur) गया है. ओपीडी में जाने से पहले मरीजों को पर्ची काउंटर पर ही रैपिड एंटीजन टेस्ट करवाना होगा. शुक्रवार को मेडिकल कॉलेज हमीरपुर (Medical College Hamirpur) में इस व्यवस्था को लागू कर दिया गया (corona test in hamirpur hospital) है. जिला में कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते यह निर्णय लिया गया है ताकि मेडिकल कॉलेज हमीरपुर के स्टाफ और डॉक्टरों का भी महामारी से बचाव हो सके. ऐसे में अब जिला के सबसे बड़े स्वास्थ्य संस्थान मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में अब ओपीडी में चेकअप से पहले मरीजों का कोरोना टेस्ट किया जाएगा.

शुरुआती चरण में कुछेक ओपीडी में मरीजों को बिना कोरोना टेस्टिंग के भी अनुमति दी जा रही है. वहीं मेडिकल कॉलेज हमीरपुर (Medical College Hamirpur) में रैपिड एंटीजन टेस्ट अनिवार्य होने से पर्ची काउंटर पर लोगों की खासी भीड़ जमा हो रही है. जिस कारण सामाजिक दूरी के नियम के पालना भी मेडिकल कॉलेज हमीरपुर के लिए चुनौती बन रहा है. जिला में पिछले 2 दिनों में ही कोरोना के 100 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं. जिला में एक्टिव केस का आंकड़ा 152 पहुंच गया है, ऐसे में सावधानी बरतना और भी जरूरी हो गया है.


मेडिकल कॉलेज हमीरपुर के पर्ची काउंटर के साथ लोगों को थर्मल स्क्रीनिंग भी की जा रही है. यहां पर ओपीडी में जाने से पहले हर मरीज का टेंपरेचर चेक किया जा रहा है. टेंपरेचर चेक करने के बाद यहां पर मरीज की पर्ची पर मुहर लगाई जा रही है और टेंपरेचर भी लिखा जा रहा है. जबकि ईएनटी, आई(Eye), मेडिसिन और डेंटल ओपीडी में मरीजों को रैपिड एंटीजन टेस्ट अनिवार्य किया गया है.


मेडिकल कॉलेज हमीरपुर के चिकित्सा अधीक्षक डॉ रमेश चौहान का कहना है कि मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल हमीरपुर में कोरोना की टेस्टिंग को बढ़ा दिया गया. उन्होंने कहा कि कुछ ओपीडी में चेकअप से पहले मरीजों को रैपिड एंटीजन टेस्ट अनिवार्य किया गया है. उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों में एनआईटी हमीरपुर में अधिक विद्यार्थी संक्रमित पाए गए हैं और जिला में भी अधिक मामले सामने आ रहे हैं. ऐसे में एहतियातन कदम उठाते हुए टेस्टिंग को बढ़ा दिया गया है. उन्होंने कहा कि ईएनटी, आई (Eye), मेडिसिन और डेंटल ओपीडी में मरीजों को रैपिड एंटीजन टेस्ट अनिवार्य किया गया है. अस्पताल स्टाफ को सामाजिक दूरी की अनुपालना सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है.

ये भी पढ़ें:JEEP ACCIDENT IN MANDI: मंडी में अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे लुढ़की जीप, 13 मजदूर घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details