हमीरपुर: आज के दौर की युवा पीढ़ी जैसा सोचती है, वही हमारे देश का भविष्य होगा. इसलिए इस दिशा में वर्तमान युवाओं को मंथन करने की जरूरत है कि वह क्या सोचते हैं. जिससे देश को एक अच्छा इंसान मिल सके और समाज में उसकी अलग पहचान हो. डिग्री तो कोई भी ले सकता है, लेकिन हर कोई बेहतर इंसान नहीं बन सकता है. यह बात हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने तकनीकी विश्वविद्यालय (Technical University Hamirpur) के चौथे दीक्षांत समारोह में मेधावियों को संबोधित (HPTU Convocation ceremony) करते हुए कही.
दीक्षांत समारोह में आईआईटी मंडी के निदेशक प्रो. लक्ष्मीधर बेहरा ने भी बतौर मुख्यातिथि शिरकत की. दीक्षांत समारोह में राज्यपाल ने 55 को पदक सहित 310 मेधावियों को डिग्री देकर सम्मानित किया. जिसमें 32 को स्वर्ण और 23 मेधावियों को रजत पदक वितरित किए गए. इससे पूर्व तकनीकी विवि के कुलसचिव अनुपम कुमार ठाकुर की अगुवाई में दीक्षांत समारोह की शैक्षणिक शोभायात्रा निकाली गई. उसके बाद राज्यपाल (Himachal Governor Rajendra Vishwanath Arlekar) ने दीप प्रज्वलित कर दीक्षांत समारोह का विधिवत शुभारंभ किया.
तकनीकी विवि के कुलपति प्रो. शशि कुमार धीमान ने समारोह के सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया. समारोह में हमीरपुर सदर के विधायक नरेंद्र ठाकुर, उपायुक्त हमीरपुर देवश्वेता बनिक, पुलिस अधीक्षक डॉ आकृति शर्मा, एनआईटी के निदेशक प्रो. हिरालाल मुरलीधर सुर्यवंशी, प्रो. वीर सिंह रांगड़ा, अधिष्ठाता शैक्षणिक एवं परीक्षा नियंत्रक प्रो राजेंद्र गुलेरिया, अधिष्ठाता अभियांत्रिकी प्रो. जयदेव, वित अधिकारी विजय सोफरा सहित शासक मंडल, शैक्षणिक परिषद के सदस्यों सहित अन्य शिक्षण संस्थानों के अधिकारी व गणमान्य उपस्थित रहे.