हमीरपुरः कोरोना संक्रमण के मामले सामने आने पर जिला की 5 ग्राम पंचायतों के 7 वार्डों और नगर परिषद हमीरपुर के एक वार्ड में कंटेनमेंट जोन बनाया गया है, जबकि पूर्व में कंटेनमेंट जोन घोषित किए गए.
बड़सर की घोड़ीधबीरी ग्राम पंचायत के वार्ड नंबर 3 और 4 में संक्रमण का कोई नया मामला न आने पर इन दोनों वार्डों को कंटेनमेंट जोन से बहाल कर दिया गया है. जिलाधीश हरिकेश मीणा ने इस संबंध में अलग-अलग आदेश जारी किए है.
साथ ही यह आदेश तुरंत प्रभाव से लागू कर दिए गए हैं. पहले आदेश के अनुसार नगर परिषद हमीरपुर के वार्ड नंबर 10 रामनगर में मकान नंबर 205 और मकान नंबर 202 को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है.
गौर रहें कि डुगघा ग्राम पंचायत के वार्ड नंबर एक गांव बरोहा में सिर्फ वीना देवी का घर, ग्राम पंचायत पंजोत के वार्ड नंबर 5 गांव टिक्करी में केवल सुधीर कुमार का घर और बड़सर की उसनार कलां ग्राम पंचायत के वार्ड नंबर 6 गांव गुरियाह कलां में मैहरे-गारली सड़क की दाईं ओर गुरियाह कलां की तरफ जाने वाले कच्चे रास्ते की बाईं तरफ सिर्फ जगत राम का घर कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है.