हमीरपुर:उपभोक्ता संरक्षण संगठन की बैठक (consumer protection organization meeting) हमीरपुर में आयोजित हुई. बैठक की अध्यक्षता संगठन के अध्यक्ष एडवोकेट सुशील शर्मा ने की. इस दौरान उपभोक्ता संरक्षण संगठन (Consumer Protection Organization hamirpur) से जुड़े हुए सभी लोग मौजूद रहे. बैठक में यह मुद्दा उठा की नगर परिषद के कई वार्डों में सीवरेज व्यवस्था (sewerage system in hamirpur) नहीं है, जिसके कारण हमीरपुर के लोगों को खासी दिक्कतों (hamirpur people faced problems) का सामना करना पड़ रहा है.
हीरा नगर क्षेत्र में सीवरेज की लाइन टूटी हुई है जोकि लोगों के लिए एक बड़ी समस्या बनती जा रही है. इसके साथ ही हमीरपुर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (hamirpur medical college) में वरिष्ठ नागरिकों को तवज्जो नहीं दी जा रही है. उनकी पर्चियां तो अलग से बनाई जाती हैं, लेकिन जब चिकित्सा जांच के लिए डॉक्टर के पास जाते हैं तब उन्हें प्राथमिकता नहीं दी जाती. इस संदर्भ में भी चिकित्सा अधीक्षक को पत्र लिखा जाएगा.