हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हमीरपुर में उपभोक्ता संरक्षण संगठन की बैठक, जनहित से जुड़े इन मुद्दों पर हुई चर्चा

उपभोक्ता संरक्षण संगठन (Consumer Protection Organization) के अध्यक्ष सुशील शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि विभिन्न विभागों से जुड़े हुए मसलों को बैठक में सदस्यों ने उठाया है. जिन विभागों की समस्याएं बैठक में रखी गई हैं, उन विभागों के अधिकारियों को पत्र लिखकर जल्द ही इन समस्याओं के समाधान का आग्रह किया जाएगा. नगर परिषद हमीरपुर की समस्याएं भी (problems of city council hamirpur) प्राथमिकता के आधार पर बैठक में रखी गई हैं जिनके समाधान के लिए जरूरी कदम उठाए जाएंगे.

हमीरपुर उपभोक्ता संरक्षण संगठन.
Consumer Protection Organization

By

Published : Nov 27, 2021, 2:41 PM IST

Updated : Nov 27, 2021, 4:55 PM IST

हमीरपुर:उपभोक्ता संरक्षण संगठन की बैठक (consumer protection organization meeting) हमीरपुर में आयोजित हुई. बैठक की अध्यक्षता संगठन के अध्यक्ष एडवोकेट सुशील शर्मा ने की. इस दौरान उपभोक्ता संरक्षण संगठन (Consumer Protection Organization hamirpur) से जुड़े हुए सभी लोग मौजूद रहे. बैठक में यह मुद्दा उठा की नगर परिषद के कई वार्डों में सीवरेज व्यवस्था (sewerage system in hamirpur) नहीं है, जिसके कारण हमीरपुर के लोगों को खासी दिक्कतों (hamirpur people faced problems) का सामना करना पड़ रहा है.

हीरा नगर क्षेत्र में सीवरेज की लाइन टूटी हुई है जोकि लोगों के लिए एक बड़ी समस्या बनती जा रही है. इसके साथ ही हमीरपुर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (hamirpur medical college) में वरिष्ठ नागरिकों को तवज्जो नहीं दी जा रही है. उनकी पर्चियां तो अलग से बनाई जाती हैं, लेकिन जब चिकित्सा जांच के लिए डॉक्टर के पास जाते हैं तब उन्हें प्राथमिकता नहीं दी जाती. इस संदर्भ में भी चिकित्सा अधीक्षक को पत्र लिखा जाएगा.

वीडियो.

बैठक में यह भी मामला उठा की जिले में चल रहे ऑटो रिक्शा का रेट निर्धारित नहीं (Rate of auto rickshaw in hamirpur) है. ऑटो रिक्शा संचालक मनमर्जी के दाम वसूल रहे हैं, जिससे लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इस बारे में आरटीओ हमीरपुर (RTO Hamirpur) को पत्र लिखने का भी निर्णय लिया गया. इसके साथ ही सरकारी राशन डिपो को लेकर भी उपभोक्ता संरक्षण संगठन को शिकायत मिली है.

शिकायत के समाधान हेतु खाद्य आपूर्ति नियंत्रक को भी पत्र लिखा जाएगा. अध्यक्ष सुशील शर्मा ने बताया कि 24 दिसंबर राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस (National Consumer Day in himachal) पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. इस बार भी हमीरपुर जिला खाद्य आपूर्ति विभाग (food and supply department hamirpur) के साथ मिलकर इस का आयोजन किया जाएगा.

ये भी पढ़ें :BJP अति आत्मविश्वास के कारण उपचुनाव हारी, पार्टी में गुटबाजी हावी: PCC उपाध्यक्ष

Last Updated : Nov 27, 2021, 4:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details