हमीरपुर:उपभोक्ता संरक्षण संगठन हमीरपुर का लोक निर्माण विभाग हमीरपुर के विश्राम गृह में मंगलवार को बैठक हुई. इस बैठक की अध्यक्षता संगठन के अध्यक्ष एडवोकेट सुशील शर्मा ने की. इस मौके पर विभिन्न विभागों से जुड़ी हुई उपभोक्ताओं की समस्या पर चर्चा की गई और इनके समाधान के लिए संबंधित विभागों को पत्राचार करने का निर्णय भी लिया गया.
बैठक के दौरान मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में लंबे समय से पेश आ रही डॉक्टरों की समय सारणी की समस्या पर विस्तृत चर्चा हुई. इस समस्या के बारे में पहले भी मेडिकल कॉलेज प्रबंधन को संगठन के तरफ से सूचित किया जा चुका है लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ है. बैठक में संगठन पदाधिकारियों ने मामला मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और स्वास्थ्य मंत्री विपिन परमार तक ले जाने का निर्णय लिया है.
संगठन के अध्यक्ष सुशील शर्मा ने कहा कि कई बार अस्पताल की शिकायतें संगठन के पास पहुंच चुकी हैं. इस बारे में पहले भी मेडिकल कॉलेज व अस्पताल प्रबंधन से बात की गई थी जिसका जवाब मेडिकल कॉलेज के चिकित्सा अधीक्षक की तरफ से संगठन को मिला भी था. अस्पताल के डॉक्टर तीन बजे के बाद पर्ची लेने से इंकार कर रहे हैं जबकि पहले यह व्यवस्था नहीं थी.