हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

उपभोक्ता संरक्षण संगठन की बैठक, मेडिकल कॉलेज हमीरपुर के OPD में 3 बजे के बाद नहीं मिलती पर्ची

उपभोक्ता संरक्षण संगठन हमीरपुर बैठक के दौरान मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में लंबे समय से पेश आ रही डॉक्टरों की समय सारणी की समस्या पर विस्तृत चर्चा हुई. इस समस्या के बारे में पहले भी मेडिकल कॉलेज प्रबंधन को संगठन के तरफ से सूचित किया जा चुका है लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ है.

Consumer forum meeting in Hamirpur
उपभोक्ता संरक्षण संगठन हमीरपुर बैठक

By

Published : Jan 28, 2020, 5:04 PM IST

हमीरपुर:उपभोक्ता संरक्षण संगठन हमीरपुर का लोक निर्माण विभाग हमीरपुर के विश्राम गृह में मंगलवार को बैठक हुई. इस बैठक की अध्यक्षता संगठन के अध्यक्ष एडवोकेट सुशील शर्मा ने की. इस मौके पर विभिन्न विभागों से जुड़ी हुई उपभोक्ताओं की समस्या पर चर्चा की गई और इनके समाधान के लिए संबंधित विभागों को पत्राचार करने का निर्णय भी लिया गया.

बैठक के दौरान मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में लंबे समय से पेश आ रही डॉक्टरों की समय सारणी की समस्या पर विस्तृत चर्चा हुई. इस समस्या के बारे में पहले भी मेडिकल कॉलेज प्रबंधन को संगठन के तरफ से सूचित किया जा चुका है लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ है. बैठक में संगठन पदाधिकारियों ने मामला मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और स्वास्थ्य मंत्री विपिन परमार तक ले जाने का निर्णय लिया है.

वीडियो रिपोर्ट

संगठन के अध्यक्ष सुशील शर्मा ने कहा कि कई बार अस्पताल की शिकायतें संगठन के पास पहुंच चुकी हैं. इस बारे में पहले भी मेडिकल कॉलेज व अस्पताल प्रबंधन से बात की गई थी जिसका जवाब मेडिकल कॉलेज के चिकित्सा अधीक्षक की तरफ से संगठन को मिला भी था. अस्पताल के डॉक्टर तीन बजे के बाद पर्ची लेने से इंकार कर रहे हैं जबकि पहले यह व्यवस्था नहीं थी.

पहले 4 बजे के बाद भी मरीजों को चेक करने के लिए पर्ची ली जाती थी. इस समस्या की शिकायत सीएम जयराम ठाकुर और स्वास्थ्य मंत्री विपिन परमार से की जाएगी. इसके साथ ही उन्होंने मेडिकल कॉलेज में सुरक्षाकर्मियों ने मरीजों और तीमारदारों के साथ दुर्व्यवहार करने पर भी आपत्ति जताते हुए इस मामले में भी पत्राचार करने की बात कही है.

बता दें कि मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में इन दिनों 3 बजे के बाद ओपीडी में डॉक्टर पर्ची नहीं ले रहे हैं जिस वजह से लोगों को मायूस होकर बिना इलाज के ही लौटना पड़ रहा है. इसको लेकर संरक्षण संगठन हमीरपुर को कई शिकायतें मिली थी. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के समक्ष मेडिकल कॉलेज की समस्या को रखने का निर्णय लिया है.

ये भी पढ़ें:बर्फबारी का 'अटैक', पुलिस ने देर रात कुफरी से 70 लोगों को किया रेस्क्यू

ABOUT THE AUTHOR

...view details