हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हमीरपुर तकनीकी विश्वविद्यालय: दूसरे शैक्षणिक भवन को लेकर कार्यकारी कुलपति ने की बैठक - technical university news

हमीरपुर तकनीकी विश्वविद्यालय में दड़ूही परिसर में निर्माण कार्यों को लेकर बैठक हुई. इस दौरान चल रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा की गई. कार्यकारी कुलपति अनुपम कुमार ठाकुर ने बताया पन एयर थियेटर का निर्माण कार्य शुरू हो गया है, जबकि सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का कार्य भी प्रगति पर है.

Technical University Hamirpur
तकनीकी विश्वविद्यालय

By

Published : Aug 26, 2021, 6:19 PM IST

हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर के कार्यकारी कुलपति अनुपम कुमार ठाकुर की अध्यक्षता में दड़ूही परिसर में निर्माण कार्यों को लेकर बैठक हुई. जिसमें तकनीकी विश्वविद्यालय में चल रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा की गई. साथ ही नए प्रस्तावित भवनों और अन्य कार्यों लेकर योजना बनाई गई. कार्यकारी कुलपति ने कहा कि शैक्षणिक भवन का निर्माण को अंतिम रूप दिया जा रहा है. वहीं, ओपन एयर थियेटर का निर्माण कार्य शुरू हो गया है, जबकि सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का कार्य भी प्रगति पर है.

इसके अलावा कैफेटेरिया, टक शॉप और दूसरे शैक्षणिक भवन के लेकर वास्तुकार के साथ चर्चा कर योजना बनाई गई है. डिजाइन को स्वीकृति मिलने के बाद जल्द ही कैफेटेरिया, टक शॉप और दूसरे शैक्षणिक भवन का निर्माण कार्य भी शुरू किया जाएगा. बैठक के बाद कार्यकारी कुलपति की अगुवाई में पूरी टीम ने प्रस्तावित निर्माण कार्यों की साइट पर जाकर निरीक्षण किया. इस दौरान तकनीकी विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता अभियांत्रिकी प्रो. धीरेंद्र शर्मा, वित्त अधिकारी उत्तम पटियाल, परियोजना अधिकारी अमित ठाकुर, संपदा अधिकारी धीरज कौंडल सहित केंद्रीय लोक निर्माण विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details