हमीरपुर: प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक कार्यालय में कॉन्फ्रेंस हॉल का निर्माण किया जा रहा है. जल्द ही यह कार्य पूरा किया जाएगा . इस कॉन्फ्रेंस हॉल के निर्माण के लिए 4,80,000 रुपये का बजट जारी किया गया है. प्रारंभिक शिक्षा विभाग उपनिदेशक कार्यालय में लंबे समय से कॉन्फ्रेंस हॉल के निर्माण के लिए बजट की मांग की जा रही थी, लेकिन बजट की कमी के चलते यहां पर कॉन्फ्रेंस हॉल का निर्माण नहीं हो पा रहा था.
कॉन्फ्रेंस हॉल के लिए बजट जारी
ऐसे में अब बजट जारी होने के बाद यहां पर कॉन्फ्रेंस हॉल का निर्माण किया जा रहा है. जिला पर्यवेक्षक सुधीर चंदेल ने बताया कि प्रारंभिक शिक्षा विभाग उपनिदेशक के कार्यालय में पिछले काफी समय से कॉन्फ्रेंस हॉल बनाने की मांग की जा रही थी. बजट की कमी के चलते यह कार्य पूरा नहीं हो पा रहा था. अब विभाग द्वारा बजट उपलब्ध करवा दिया गया है और कॉन्फ्रेंस हॉल का निर्माण किया जा रहा है.