हमीरपुर: प्रदेश भर में बस किराए में बढ़ोतरी के खिलाफ धरना प्रदर्शन लगातार जारी है. इस कड़ी में जिला कांग्रेस कमेटी ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. साथ ही डीसी के माध्यम से सरकार को ज्ञापन भेजा.
बता दें कि हमीरपुर कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं और नेताओं ने बढ़े हुए किराए को कम करने की मांग उठाई है, ताकि लोगों को राहत मिल सके. प्रदर्शन में सुजानपुर विधायक राजेंद्र राणा और उनके आईडी लखन पाल, पूर्व विधायक अनीता वर्मा सहित कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए.
जिला कांग्रेस कमेटी हमीरपुर के अध्यक्ष राजेंद्र जार बताया कि देश में महंगाई आसमान छू रही है और पेट्रोल और डीजल के दाम सरकार ने पहले ही बढ़ा दिए थे, लेकिन अब बस किराए में 25 प्रतिशत बढ़ोतरी करके आम जनका को परेशानी में डाल दिया है. उन्होंने कहा कि लगातार कर भी बढ़ाकर जनता पर आर्थिक दबाव डाला जा रहा है.
बता दें कि हमीरपुर में पिछले कल ही युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने डीसी कार्यालय के बाहर जमकर धरना प्रदर्शन किया था. इसके बाद अब कांग्रेस नेताओं ने सरकार को महंगाई के मुद्दे पर घेरा है. कांग्रेसी नेताओं ने कड़े शब्दों में कहा है कि सरकार बस किराए में की गई बढ़ोतरी को वापस लें. वहीं, अगर ऐसा नहीं होता है कि उग्र आंदोलन किया जाएगा.
ये भी पढ़ें:IGMC के प्रिंसिपल समेत सर्जिकल यूनिट 4 की पूरी टीम क्वारंटाइन, CMO शिमला ने दी जानकारी