हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

भोरंज में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चीन के राष्ट्रपति का फूंका पुतला, शहिद अंकुश ठाकुर को दी श्रद्धांजलि

कांग्रेस के राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर सुरेश कुमार के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को भरेडी चौक पर चीनी राष्ट्रपति का पुतला फूंका और चीन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

Congress workers protest against China President in Bhoranj
भोरंज में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चीन के राष्ट्रपति का फूंक पुतला

By

Published : Jun 23, 2020, 3:29 PM IST

भोरंज/हमीरपुर : ब्लॉक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को चीनी राष्ट्रपति का पुतला जलाकर विरोध जताया. इस मौके पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शहीद अंकुश ठाकुर को श्रद्धांजलि दी. साथ ही चीनी सामान के बहिष्कार की शपथ ली.

कांग्रेस के राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर सुरेश कुमार के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को भरेडी चौक पर चीनी राष्ट्रपति का पुतला फूंका और चीन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस अवसर पर सुरेश कुमार ने कहा कि अंकुश ठाकुर की शहादत हमारे क्षेत्र के लिए गौरव की बात है और उनकी शहादत को पूरा देश याद रखेगा. उन्होंने कहा की चीनी सामान को उपयोग में नहीं लाएंगे और चीन का विरोध करेंगे.

सुरेश कुमार ने कहा के कांग्रेस अंकुश ठाकुर के सम्मान में उनकी मूर्ति की स्थापना करेगी. इस अवसर पर उपस्थित कार्यकर्ताओं में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता रामचंद पठानियां, ब्लॉक अध्यक्ष विजय वन्याल, जिला महासचिव किशोरी लाल शर्मा समेत दर्जनों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया.

गौरतलब है कि चीन के साथ हाल ही में हुई झड़प में हमीरपुर जिला के कड़ोहता गांव के सैनिक अंकुश ठाकुर शहीद हो गए थे. वह 3 पंजाब रेजिमेंट में तैनात थे. शहीद का शक्रवार को राष्ट्रीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया था. अंकुश ठाकुर 2018 में सेना में भर्ती हुए थे. स्नातककी की पढ़ाई छोड़ उन्होंने देश सेवा को प्राथमिकता दी और चीन सीमा पर शहादत पाई थी.अंकुश ठाकुर के पिता अनिल कुमार और दादा सीता राम भी भारतीय सेना में सेवाएं दे चुके हैं.

ये भी पढ़ें :हिमाचल के पूर्व CM वीरभद्र का 87वां जन्मदिन, शुभकामनाएं फोन से देने का आग्रह

ABOUT THE AUTHOR

...view details