हमीरपुर: जिला मुख्यालय हमीरपुर में वीरवार को कांग्रेस के शीर्ष नेता संगठन के सदस्यता अभियान का रिव्यू करने में जुटे रहे और समीरपुर में कार्यकर्ता पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए. भाजपा मंडल सुजानपुर की तरफ से कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं को भाजपा में शामिल करने का दावा किया गया है. भाजपा मंडल सुजानपुर की तरफ से बाकायदा मीडिया में फोटो और वीडियो जारी किया गया है. जिसमें समीरपुर में पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल की मौजूदगी में लोग भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर बीजेपी का पटका खुद ही गले में डाल रहे हैं.
सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में पार्टी कार्यकर्ताओं की गठजोड़ कोई नई बात नहीं है, लेकिन वीरवार को यह सियासी घटनाक्रम को महत्वपूर्ण माना जा रहा है. जिला मुख्यालय हमीरपुर में हुई रिव्यू बैठक में हिमाचल कांग्रेस के प्रदेश (BJP review meeting in Hamirpur) अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर और पीठासीन अधिकारी एवं पूर्व मंत्री दीपा दास मुंशी, कांग्रेस जिला अध्यक्ष राजेंद्र जार और कांग्रेसी विधायक राजेंद्र राणा विशेष रूप से मौजूद थे.
हमीरपुर में बीजेपी की समीक्षा बैठक यहां पर नामवार मौजूदगी इसलिए गिनाई जा रही है, क्योंकि यह कांग्रेसी नेता पार्टी के कुनबे को बढ़ाने की रणनीति में जुटे थे तो वहीं, दूसरी ओर भाजपा मंडल सुजानपुर की तरफ कांग्रेस में सेंध का दावा किया गया. भाजपा पदाधिकारियों का दावा यदि सच है तो हमीरपुर कांग्रेस के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं है. यहां पर सच्चाई की बात इसलिए कही जा रही है, क्योंकि पूर्व में भी भाजपा और कांग्रेस के नेताओं ने इस तरह के दावों को झूठलाया है.
सियासत में किसी पक्ष के लिए कार्यकर्ताओं की गठजोड़ के यह दावे सच है (Congress workers join BJP in Sameerpur) तो किसी के लिए झूठ. कांग्रेस नेता इन दावों पर क्या कहते हैं यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा, लेकिन फिलहाल भाजपा नेताओं का दावा जिला कांग्रेस और विशेषकर सुजानपुर कांग्रेस के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं है.
पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के निवास स्थान में गुरुवार को आधा दर्जन परिवारों ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है. पूर्व मुख्यमंत्री के सामने उन्होंने विधिवत भारतीय जनता पार्टी का पटका गले में पहना और भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए. भाजपा नेत्री किरण राणा व तिलक राज राणा की उपस्थिति में ग्राम पंचायत काले अंब और बराड़ा से रवि कुमार अमित कुमार सुदेश कुमारी अनिल सिंह रेखा देवी अनिल आदि ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया.
भाजपा मंडल सुजानपुर मीडिया प्रभारी विनोद ठाकुर ने बताया तमाम कार्यकर्ताओं ने अपनी सहमति इसमें भारतीय जनता पार्टी में विश्वास करते हुए पार्टी का दामन थामा है. विनोद ठाकुर का कहना है कि शामिल हुए तमाम कार्यकर्ताओं का पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने विश्व की सबसे बड़ी पार्टी भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी है. उन्होंने कहा है कि आपको भाजपा परिवार में पूरा मान सम्मान दिया जाएगा केंद्र एवं प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का फायदा लोगों को मिले इसके लिए काम करें.
ये भी पढ़ें-सीएम फेस का उठा सवाल तो कांग्रेस ने खड़े कर दिए 'हाथ'