हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

सुक्खू और राणा की ताजपोशी पर हमीरपुर में जश्न, कार्यकर्ताओं ने पटाखे फोड़ किया खुशी का इजहार - Sukhwinder Singh Sukhu campaign committee chairman

विधायक सुखविंद्र सिंह सुक्खू (MLA Sukhwinder Singh Sukhu) और राजेंद्र राणा की ताजपोशी पर जिला में बुधवार को खूब जश्न मनाया गया. आगामी विधानसभा चुनावों के दृष्टिगत सुखविंद्र सिंह सुक्खू को प्रचार कमेटी का अध्यक्ष और विधायक राजेंद्र राणा को प्रदेश कांग्रेस का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. सुक्खू के समर्थकों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बदलाव को लेकर जिला में कई स्थानों पर जश्न मनाया.

Sukhwinder Singh Sukhu
सुक्खू और राणा की ताजपोशी

By

Published : Apr 27, 2022, 2:58 PM IST

हमीरपुर: विधायक सुखविंद्र सिंह सुक्खू और राजेंद्र राणा की ताजपोशी पर जिला में बुधवार को खूब जश्न मनाया गया. आगामी विधानसभा चुनावों के दृष्टिगत सुखविंद्र सिंह सुक्खू को प्रचार कमेटी का अध्यक्ष और विधायक राजेंद्र राणा को प्रदेश कांग्रेस का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. सुक्खू के समर्थकों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बदलाव को लेकर जिला में कई स्थानों पर जश्न मनाया. ऐतिहासिक गांधी चौक पर उनके समर्थक और कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ता जुटे और यहां पर पटाखे फोड़ कर (Congress workers burst firecrackers in Hamirpur) और मिठाइयां बांधकर खूब जश्न मनाया गया.

बता दें कि दो दफा प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष रहे सुखविंद्र सिंह सुक्खू को आगामी विधानसभा चुनावों (Himachal assembly election 2022) के दृष्टिगत बड़ी जिम्मेदारी दी गई है. जिसके चलते हमीरपुर जिला के कांग्रेसी गदगद हैं. कांग्रेस हाईकमान के निर्णय हमीरपुर जिला में मंगलवार देवस्थान ही जश्न का दौर शुरू हो गया था और सुखविंद्र सिंह सुक्खू के विधानसभा क्षेत्र नादौन में देर शाम भी खूब जश्न मनाया गया था. जश्न का यह सिलसिला बुधवार को भी जिला भर में जारी रहा.

सुक्खू और राणा की ताजपोशी पर हमीरपुर में जश्न.

हमीरपुर कांग्रेस के अध्यक्ष राजेंद्र जार ने कहा कि हमीरपुर जिले को कांग्रेस हाईकमान द्वारा ये एक बड़ा सम्मान दिया गया है. उन्होंने कहा कि जिला में वर्तमान समय में 3 कांग्रेसी विधायक हैं और आगामी विधानसभा चुनावों में जिला हमीरपुर के 5 विधानसभा क्षेत्रों में कांग्रेस के ही विधायक होंगे. उन्होंने कहा कि सुखविंद्र सिंह सुक्खू (Sukhwinder Singh Sukhu campaign committee chairman) को बड़ी जिम्मेदारी दी गई है. उनके साथ सुजानपुर से कांग्रेसी विधायक राजेंद्र राणा को भी अहम जिम्मा दिया गया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस हाईकमान ने एक संतुलित निर्णय लिया है और आगामी विधानसभा चुनावों में पार्टी प्रदेश में सत्ता में आएगी.

ये भी पढ़ें:प्रतिभा सिंह बनीं हिमाचल कांग्रेस की अध्यक्ष, सुक्खू होंगे कैम्पेन कमेटी के चेयरमैन

ABOUT THE AUTHOR

...view details